Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट में मेरे से ज्यादा विकेट ले सकते हैं अश्विन, साथ ही पार कर सकते हैं 600 विकेट का आंकड़ा- हरभजन सिंह

टेस्ट में मेरे से ज्यादा विकेट ले सकते हैं अश्विन, साथ ही पार कर सकते हैं 600 विकेट का आंकड़ा- हरभजन सिंह

अश्विन की धार-धार गेंदबाजी देखने के बाद भारतीय पूर्व सिपिनर हरभजन सिंह को लगता है कि अश्विन उनका 417 विकेट लेने का रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ देंगे साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने की भी क्षमता रखते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 08, 2019 18:11 IST
टीम इंडिया- India TV Hindi
Image Source : AP टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में आर अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 8 विकेट लिए, इसमें एक पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया। अश्विन की इस धार-धार गेंदबाजी देखने के बाद भारतीय पूर्व सिपिनर हरभजन सिंह को लगता है कि अश्विन उनका 417 विकेट लेने का रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ देंगे साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने की भी क्षमता रखते हैं।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा 'लोग कहते हैं कि अश्विन घरेलू परिस्थितियों में ज्यादा बेहतर गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मानना होगा कि अन्य स्पिनर भी उसी समय उसी पिच पर गेंदबाजी करते हैं और अश्विन उन सबसे बेहतर है।'

अश्विन ने पहले टेस्ट के दौरान अपने 350 विकेट भी पूरे किए और वो भारत के लिए सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अश्विन ने यह कारनामा 66 मैचों में पूरा किया जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था जिनको 350 विकेट लेने के लिए 77 मैच लगे थे।

हरभजन ने कहा '600 विकेट लेने का तो पता नहीं, लेकिन वो 417 विकेट के काफी करीब हैं। जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि वो 400 विकेट जल्द पूरे कर लेंगे और 500 विकेट भी ले सकते हैं। बात रही 600 विकेट लेने की, उसका सफर अभी काफी लंबा है। अगर उन्हें ऐसा करना है तो उन्हें फिट रहना होगा। अगर अश्विन फिट रहते हैं तो वो कोई भी मुकाम हासिल करने की काबलियत रखते हैं।'

भज्जी ने इसी के साथ कहा 'अश्विन गेंद के साथ काफी अच्छा कर रहे हैं। जब हम घरेलू परिस्थितियों की बात करते हैं तो वो काफी कारगर साबित होती है और हमें इसका श्रेय उन्हें देना होगा। वो घरेलू परिस्थितियों में क्यों ज्यादा विकेट लेते हैं? क्योंकि वह काफी कंसिस्टेंट है। उनके पास काफी वेरिएशन है और उसे कैसे सही समय पर इस्तेमाल करना है उन्हें आता है। वह उदहारण बने हैं अन्य सिपनरों के लिए कि कैसे टर्निंग पिच पर गेंदबाजी करनी है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement