Highlights
- टेस्ट मैच के तीसरे दिन आर अश्विन और अंपायर नीतिन मेनन के बीच तीखी बहस देखने को मिली है।
- बहस के बाद अंपायर ने अश्विन की कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी शिकायत की।
- लंच तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन आर अश्विन और अंपायर नीतिन मेनन के बीच तीखी बहस देखने को मिली है। इस बहस के बाद अंपायर ने अश्विन की कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी शिकायत की।
IND vs NZ 1st Test: रिद्धिमान साहा की चोट पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट, केएस भरत करेंगे विकेटकीपिंग
दरअसल मुद्दा यह था कि गेंदबाजी के दौरान अश्विन अंपायर और नॉन स्ट्राकर बल्लेबाज के आगे आ रहे थे। अंपायर नीतिन मेनन ने उन्हें इसके लिए टोका, मगर अश्विन को पहले लगा कि उन्हें डेंजर एरिया में कदम रखने के लिए बोला जा रहा है। इस वजह से अंपायर और अश्विन के बीच तीखी बहस हुई। अंपायर के बार-बार बोलने के बाद भी जब अश्विन नहीं माने तो उन्होंने इसकी शिकायत कप्तान अजिंक्य रहाणे से की। बाद में देखा गया कि कोच राहुल द्रविड़ भी मैच रेफरी के पास पहुंच गए थे।
PAK vs WI: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज के ये बड़े खिलाड़ी, जानें वजह
हालांकि इसके बाद अश्विन ऐसा करते हुए नहीं दिखाई दिए और मामला यहीं खत्म हो गया।
बात मुकाबले की करें तो लंच तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टॉम लाथम 82 रन बनाकर मौजूद हैं। लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने खतरनाक इन स्विंग पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (18) को अपने जाल में फंसाया। इससे पहले अश्विन ने यंक को 89 के निजी स्कोर पर आउट किया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रन बनाए थे और वह अभी भी 148 रन आगे है।