Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus ODI series 2017: अश्विन और जडेजा को वनडे सिरीज़ से बाहर रखने के पीछे शास्त्री ने दिया ये तर्क

Ind vs Aus ODI series 2017: अश्विन और जडेजा को वनडे सिरीज़ से बाहर रखने के पीछे शास्त्री ने दिया ये तर्क

'टीम इंडिया को एक साल में 25 टेस्ट मैच खेलने होते हैं, जिनमें अश्विन और जडेजा का खेलना बेहद जरूरी है। हां अगर दोनों की फॉर्म और फिटनेस बेहतरीन है तो वो वनडे और टी 20 क्रिकेट भी खेल सकते हैं।'

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 15, 2017 11:03 IST
shastri and ashwin
shastri and ashwin

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सिरीज़ के लिए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया। अश्विन फिलहाल इंग्लैंड में वॉस्टरशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जबकि जडेजा ने उन्हें टीम में शामिल न किए जाने पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। वहीं इस पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अश्विन और जडेजा के लिए टेस्ट खेलना ज्यादा जरूरी है।

शास्त्री ने मुंबई में इंडिया टीवी के स्पोर्ट्स एक्ज़िक्यूटिव एडिटर समीप राजगुरु से खास मुलाकात में कहा कि 'टीम इंडिया को एक साल में 25 टेस्ट मैच खेलने होते हैं, जिनमें अश्विन और जडेजा का खेलना बेहद जरूरी है। हां अगर दोनों की फॉर्म और फिटनेस बेहतरीन है तो वो वनडे और टी 20 क्रिकेट भी खेल सकते हैं।'

इसके अलावा शास्त्री ने युवा स्पिनरों की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि 'कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल में वो काबिलियत है कि वो किसी भी टीम के खिलाफ किसी भी परिस्थिति में विकेट हासिल कर सकते हैं, लेकिन काबिलियत के साथ-साथ फिटनेस भी बेहद जरूरी है। काबिलियत एक या दो साल आपका साथ देगी, लेकिन काबिलियत को बढ़ाने के लिए फिटनेस को बरकरार रखना चाहिए।'

गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन का इनाम देते हुए कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया है। चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 4 वनडे मैचों में 4.70 की इकॉनोमी रेट से 5 विकेट हासिल किए थे। जबकि कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे मैचों में 3.80 के इकॉनोमी रेट से 3 विकेट चटकाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement