Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

डिंडा ने भारत के लिए डेब्यू 2009 में किया था और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2013 में खेला था। भारत के लिए उन्होंने वनडे और टी20 में मिलाकर कुल 22 मैचों में 29 विकेट लिए थे।

Reported by: Bhasha
Updated on: February 02, 2021 22:09 IST
Ashok Dinda Indian fast bowler, who made the Ranji Trophy, suddenly retired- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ashok Dinda Indian fast bowler, who made the Ranji Trophy, suddenly retired

कोलकाता। भारत और बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारपों से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे उनके लगभग डेढ़ दशक लंबे करियर का अंत हो गया। भारत के लिए 13 एक दिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 36 साल के डिंडा 2019-20 सत्र में सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के बाद इस सत्र की शुरुआत में गोवा से जुड़ गए थे। गोवा के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मुकाबले खेले लेकिन बाद में महसूस किया कि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है। 

ये भी पढ़ें - भारत को चैम्पियन चाहिए तो पहले मूलभूत संरचना पर ध्यान देना होगा : सुमित नागल

डिंडा ने ईडन गार्डन्स में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। मैंने बीसीसीआई और गोवा क्रिकेट संघ को इस संबंध में ईमेल भेज दिया है।’’ 

डिंडा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को धन्यवाद दिया जिन्होंने 2005-06 सत्र में लोगों के खिलाफ जाकर पुणे में महाराष्ट्र के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को पदार्पण का मौका दिया था। 

ये भी पढ़ें - टी नटराजन ने शेयर की अपने स्वागत की तस्वीरें, कहा ये हैरान करने वाला था

डिंडा ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। इस तेज गेंदबाज ने 78 आईपीएल मैचों में 22.20 के स्ट्राइक रेट से 68 विकेट चटकाए। 

डिंडा ने 116 प्रथम श्रेणी मैचों में 420 विकेट हासिल किए और वह बायें हाथ के पूर्व स्पिनर उत्पल चटर्जी के बाद बंगाल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। 

वहीं 2010 से लेकर 2019 तक रणजी ट्रॉफी में वह 8 बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इन 8 सीजन में उन्होंने कुल 251 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

बात उनके आईपीएल करियर की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से उन्होंने इस लीग में डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वारियर्स इंडिया की टीम से भी खेला।

आईपीएल में खेले 78 मैचों में डिंडा ने कुल 69 विकेट लिए, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट का रहा। डिंडा ने आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था।

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और संयुक्त सचिव देवव्रत दास ने डिंडा को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें चांदी की पट्टिका और फूलों का गुलदस्ता दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement