Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट के तीखे तेवर कहा- धोनी पर बकवास बंद करो, नेहरा बोले-धोनी का खेल देखिए उनकी उम्र नहीं

विराट के तीखे तेवर कहा- धोनी पर बकवास बंद करो, नेहरा बोले-धोनी का खेल देखिए उनकी उम्र नहीं

कप्तान कोहली के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी धोनी का बचाव किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 08, 2017 20:20 IST
ashish nehra
ashish nehra

नई दिल्ली: राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के बाद दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिस पर टीम के कप्तान विराट कोहली धोनी के समर्थन में उतरे। कोहली ने कहा, "पहले, तो मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि लोग उन पर उंगली क्यों उठा रहे हैं? अगर मैं तीन बार अपनी क्षमता को साबित करने में असफल रहता हूं, तो कोई भी मुझ पर उंगली नहीं उठाएगा, क्योंकि मैं 35 साल का नहीं हूं। धोनी फिट हैं और उन्होंने सारे फिटनेस टेस्ट पास किए हैं। वह हर संभव तरीके से टीम के लिए योगदान दे रहे हैं। फिर चाहे रणनीतिक तौर पर हो या बल्लेबाजी से। अगर आप श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सिरीज़ को देखें, तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।"

कप्तान कोहली के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी धोनी का बचाव किया है। नेहरा कहा कि ''अगर वो कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो उनपर सवाल उठने लगते हैं, जो प्रदर्शन धोनी 26 साल की उम्र में करते थे या जिस तरह का गेम उनका 26 साल की उम्र में था वो 36 साल की उम्र में नहीं हो सकता और इस बात को विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट अच्छे से समझते हैं। धोनी परिस्थिति के मुताबिक अपने गेम को ढालने में माहिर हैं, लेकिन जरूरी नहीं हर बार वही फिनिशर की भूमिका निभाएं। जब मैं 38 साल की उम्र में तेज गेंदबाजी कर सकता हूं तो कौैन जानता है धोनी अगला टी-20 वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं।  आप धोनी की कीपिंग देखिए विकेटों के पीछे उनकी फुर्ती का कोई जवाब नहीं है। इतना ही नहीं उनका क्रिकेटिंग माइंड भी बहुत तेज है जिससे टीम को काफी मदद मिलती है।''

गौरतलब है कि इन आलोचनाओं से हटकर धोनी ने सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दिया और तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। तीसरे टी-20 में धोनी ने 6.5वें ओवर में धोनी ने टॉम ब्रूस को रन आउट कर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया। दरअसल, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ब्रूस ने मिड ऑन की तरफ एक शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े। अपना दूसरा रन पूरा करने से पहले ही एमएस धोनी ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर उन्हें रन आउट कर दिया। हार्दिक पांड्या ने मिड ऑन पर शानदार फील्डिंग की और गेंद सीधा धोनी की तरफ थ्रो की, धोनी ने भी फुर्ती के साथ गेंद को पकड़ा और टॉम ब्रूस की गिल्लियां बिखेर दी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement