Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आस्ट्रेलिया में कैसा होगा भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन, आशीष नेहरा ने किया खुलासा

आस्ट्रेलिया में कैसा होगा भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन, आशीष नेहरा ने किया खुलासा

नेहरा 2003-04 के दौरे में आस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से ड्रा खेलने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। 

Reported by: Bhasha
Published on: November 14, 2018 21:51 IST
आस्ट्रेलिया में कैसा होगा भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन, आशीष नेहरा ने किया खुलासा- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES आस्ट्रेलिया में कैसा होगा भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन, आशीष नेहरा ने किया खुलासा

नई दिल्ली। पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भले ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस साल विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन आस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों के कारण आगामी सीरीज उनके लिये काफी चुनौतीपूर्ण होगी। नेहरा 2003-04 के दौरे में आस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से ड्रा खेलने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उनका मानना है कि वर्तमान तेज गेंदबाजों में सफल होने की कूव्वत है लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की तुलना में वहां परिस्थितियां भिन्न होंगी। 

नेहरा ने पीटीआई से साक्षात्कार में कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और निसंदेह यह भारत के लिये बहुत अच्छा मौका है। हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो उन्हें परेशानी में डाल सकता है। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आस्ट्रेलिया में परिस्थितियां काफी कड़ी होंगी जहां विकेट सपाट होता है और काफी गर्मी होती है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में आपको अतिरिक्त उछाल मिल सकती है लेकिन वहां कूकाबूरा की सिलाई खत्म होने तक थोड़ा मूवमेंट मिलेगा। वहां इंग्लैंड जैसा नहीं होगा जहां गेंद पूरे दिन स्विंग लेती है। एक बार उछाल से सामंजस्य बिठाने के बाद बल्लेबाज आप पर पूरे दिन शॉट खेल सकता है।’’ आस्ट्रेलिया के मैदान हमेशा तेज गेंदबाजों के लिये फिटनेस संबंधी चुनौती भी पेश करते हैं। 

नेहरा ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में अगर आपका तेज गेंदबाज छह ओवर के स्पैल में दो विकेट लेता है तो कप्तान कुछ और विकेट हासिल करने के लिये दो या तीन अधिक ओवर उसे देता है लेकिन आस्ट्रेलिया में हमेशा ऐसा नहीं किया जा सकता है।’’ नेहरा के अनुसार एडिलेड में शुरू होने वाली श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा शुरुआती एकादश में रहेंगे जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव में से किसी एक को चुना जा सकता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भुवनेश्वर कुमार पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे। उसे कूकाबूरा की पुरानी गेंद से थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि यह ड्यूक या एसजी टेस्ट की तरह स्विंग या सीम नहीं होती है।’’ नेहरा का मानना है कि उमेश यादव अपनी शानदार फिटनेस, अनुभव और कौशल से आस्ट्रेलियाई दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह दमदार गेंदबाज है और भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे फिट है। भारतीय परिस्थितियों में उसका प्रदर्शन इसका सबूत है जब वह 65 से 70 ओवर पुरानी गेंद को भी रिवर्स करा सकता है। इसके लिये आपको कौशल और ताकत दोनों की जरूरत पड़ती है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement