Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आशीष नेहरा का बड़ा बयान, बोले द.अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इस गेंदबाज को मिलना चाहिए मौका

आशीष नेहरा का बड़ा बयान, बोले द.अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इस गेंदबाज को मिलना चाहिए मौका

टीम इंडिया तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है। दौरे का पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेला जाएगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 01, 2018 18:01 IST
आशीष नेहरा- India TV Hindi
आशीष नेहरा

नई दिल्ली: टीम इंडिया तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है। दौरे का पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेला जाएगा।लेकिन पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी या फिर खिलाड़ी को टीम में मौका मिलना चाहिए इस पर दिग्गज क्रिकेटरों ने अभी से माथापच्ची करनी शुरु कर दी है।

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को पदार्पण का मौका दे सकता है क्योंकि उनका अजीब एक्शन और यार्कर केपटाउन की पिच पर धारदार साबित हो सकते हैं। 

नेहरा ने प्रेस ट्रस्ट से बातचीत में कहा,‘‘जसप्रीत बुमराह केपटाउन टेस्ट के लिये अच्छा विकल्प हो सकता है । मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन के दिमाग में क्या चल रहा है लेकिन उसके जैसा गेंदबाज न्यूलैंड्स के विकेट पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमने बुमराह को सफेद गेंद से खेलते देखा है लेकिन एक साल पीछे देखें तो पता चलेगा कि उसने रणजी ट्राफी में गुजरात के लिये कितने ओवर फेंके।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘वह पांच तेज गेंदबाजों में सबसे धारदार यार्कर डालता है। उसका एक्शन अजीब है जिसे भांपना मुश्किल होता है। ये सभी बातें बुमराह के पक्ष में जाती है।’’ 

नेहरा ने कहा कि केपटाउन के मौसम की भूमिका काफी अहम होगी। उन्होंने कहा,‘‘जनवरी में केपटाउन में मौसम काफी गर्म होगा और हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं होंगे। यदि उमस रहती है और पिच सपाट है तो भुवनेश्वर को जरूरी स्विंग और सीम नहीं मिलेगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘बुमराह का रिकार्ड देखें तो उसमें लंबे स्पैल फेंकने की क्षमता है। उसने गुजरात के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है लिहाजा मुझे कोई कारण समझ में नहीं आता कि वह भारत के लिये ऐसा क्यों नहीं कर सकता।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement