Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऐशेज़: वाटसन का बाहर होना तय

ऐशेज़: वाटसन का बाहर होना तय

लंदन: विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के आखिरी क्षणों में बाहर होने से जूझ रहा आस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मैच की टीम से शेन वाटसन को भी बाहर कर

Bhasha
Updated : July 15, 2015 13:35 IST
ऐशेज़: वाटसन का बाहर...
ऐशेज़: वाटसन का बाहर होना तय

लंदन: विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के आखिरी क्षणों में बाहर होने से जूझ रहा आस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मैच की टीम से शेन वाटसन को भी बाहर कर सकता है। आस्ट्रेलिया की निगाह इस मैच में जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करने पर रहेगी।

वाटसन कार्डिफ में खेले गये पहले मैच की दोनों पारियों में समान तरीके से पगबाधा आउट हुए थे। इंग्लैंड ने यह मैच चौथे दिन ही 169 रन से जीत लिया था।

वाटसन का गेंदबाज़ के रूप में माइकल क्लार्क ने सोफिया गार्डन्स में ज्यादा उपयोग नहीं किया था और आस्ट्रेलिया के फेयरफैक्स मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 34 वर्षीय वाटसन को लाड्र्स टेस्ट से बाहर करके उनकी जगह आलराउंडर मिशेल मार्श को टीम में रखा जा सकता है जो उनसे 11 वर्ष जूनियर हैं।

वाटसन पिछली 16 पारियों में केवल दो बार अर्धशतक जमा पाये हैं।

पूर्व कप्तान स्टीव वा ने फेयरफैक्स की रिपोर्ट से पहले स्काई स्पोट्र्स से कहा, मेरा मानना है कि वे मिशेल मार्श का चयन करेंगे।

पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ज्योफ मार्श के बेटे मिशेल ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने दौरे के पहले दो अभ्यास मैचों में केंट और एसेक्स के खिलाफ शतक जमाकर प्रभावित किया था।

क्रि्केट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि वह फेयरफैक्स की रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करेगा और टेस्ट टीम का चयन गुरूवार की सुबह किया जाएगा।

हैडिन ने मंगलवार को हटने का फैसला किया था और टीम प्रवक्ता के अनुसार उन्होंने पारिवारिक कारणों से ऐसा किया हालांकि वह लंदन में टीम के साथ ही रहेंगे।

इससे न्यू साउथ वेल्स में हैडिन के जूनियर पीटर नेविल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल जाएगा।

आस्ट्रेलिया को विश्वास है कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लाड्र्स टेस्ट शुरू होने से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गयी थी। उन्होंने कल अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

रेयान हैरिस ने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी और यदि स्टार्क फिट नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर पीटर सिडल को रखा जा सकता है। सिडल को हालांकि विश्वास है कि स्टार्क पूरी तरह फिट हो जाएगा। उन्होंने कहा, स्टार्क ने आज लंबे रन अप के साथ गेंदबाजी की। वह अच्छा महसूस कर रहा है।

जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो नये आस्ट्रेलियाई कोच ट्रेवर बेलिस के टीम से जुड़ने के बाद पहले ही मैच में जीत दर्ज करने से उसके खिलाड़ी उत्साह से भरे हैं। इंग्लैंड की टीम मंे किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। उसकी टीम आस्ट्रेलिया के हाथों 2013 . 14 में 0-5 से करारी हार का बदला चुकता करके फिर से एशेज हासिल करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम आत्ममुग्ध नहीं है। उन्होंने कहा, हम जिस भी प्रतिद्वंद्वी से लाड्र्स पर खेलते हैं उसके प्रदर्शन में अमूमन दस प्रतिशत सुधार देखने को मिलता है। जब भी कोई टीम 1-0 से पीछे हो तो वह मजबूत वापसी करना चाहती है। इसलिए हम इसके लिये तैयार हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail