ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज़ में क्रिकेट फ़ैंस खेल का लुत्फ़ लेने में ज़रा भी कसर नहीं छोड़ते. लोग क्रिकेट मैदान में परिवार, दोस्तों के साथा आते हैं और बाक़ायदा बीयर पीते हुए मैच का आनंद उठाते हैं. यही नहीं पास ही बारबी क्यू भी चलता रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गाबा मैदान में मैच देखने का नया तरीक़ा इजाद कर लिया गया है.
ब्रिस्बेन के गाबा में इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐशेज़ सिरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैदान में जहां दर्शक दीर्घाएं हैं वही बिल्कुल सीमा रेखा से सटा एक स्विमिंग पूल भी है जहां से लोग मज़े से मैच देखते हैं.
इसे पूल डेक कहा जाता है जिसकी शुरुआत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दिन-रात के टेस्ट मैच के दौरान हुई थी. इस पूल के अंबेसेडर ओलंपिक तैराक स्टेफ़नी राइस हैं.
इस पूल में एंट्री के लिए बीच पर पहने जाने वाले कपड़े अनिवार्य हैं. इसके अलावा दर्शक भी इन लोगों का चुनाव करते हैं. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ परिजनों का होना ज़रुरी है.
ये पूल गाबा के एक ग्रैंडस्टैंड के तले पर बना है जिसके सामने शीशे का स्क्रीन है. पूल सिर्फ एक मीटर गहरा है. कुछ लोगों का कहना है कि पूल में बिकनी में महिलाओं की मौजूदगी से खिलाड़ियों का ध्यान हट सकता है लेकिन फिलहात तो ये पूल सुपर हिट है.