मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्टीव स्मिथ की तारीफों के पुल बांधे हैं और कहा है कि स्मिथ एक महान बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने एक साल वापसी के बाद एशेज सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। हाल ही में खत्म हुए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक और फिर दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 185 रनों से मात दे एशेज को अपने पास ही रखा है। इसमें स्मिथ की पारियों का अहम योगदान रहा।
स्मिथ ने अभी तक एशेज सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं। वह अभी तक 671 रन बना चुके हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा है, "जिन्होंने स्मिथ को आखिरी के तीन-चार साल में बल्लेबाजी करते हुए देखा है वह जानते हैं कि उनमें प्रतिभा है, योग्यता है और रनों की भूख है।"
उन्होंने कहा, "लोग नहीं जानते हैं कि वह कितने मेहनती हैं और वह कितना अभ्यास करते हैं। वह महान हैं और मुझे उनकी वापसी को लेकर कभी शक नहीं था।"
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "खतरनाक चीज है कि वह और बेहतर होते जा रहे हैं।"