Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कही ये बड़ी बात

स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कही ये बड़ी बात

स्मिथ ने अभी तक एशेज सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं। वह अभी तक 671 रन बना चुके हैं।

Reported by: IANS
Updated : September 09, 2019 13:58 IST
Tim Paine and Steve Smith
Image Source : GETTY IMAGE Tim Paine and Steve Smith

मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्टीव स्मिथ की तारीफों के पुल बांधे हैं और कहा है कि स्मिथ एक महान बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने एक साल वापसी के बाद एशेज सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। हाल ही में खत्म हुए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक और फिर दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 185 रनों से मात दे एशेज को अपने पास ही रखा है। इसमें स्मिथ की पारियों का अहम योगदान रहा।

स्मिथ ने अभी तक एशेज सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं। वह अभी तक 671 रन बना चुके हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा है, "जिन्होंने स्मिथ को आखिरी के तीन-चार साल में बल्लेबाजी करते हुए देखा है वह जानते हैं कि उनमें प्रतिभा है, योग्यता है और रनों की भूख है।"

उन्होंने कहा, "लोग नहीं जानते हैं कि वह कितने मेहनती हैं और वह कितना अभ्यास करते हैं। वह महान हैं और मुझे उनकी वापसी को लेकर कभी शक नहीं था।"

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "खतरनाक चीज है कि वह और बेहतर होते जा रहे हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement