Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सिरीज़: ऑस्ट्रेलिया ने जीता एडिलेड टेस्ट, मिशल स्टार्क बना जीत का हीरो

एशेज सिरीज़: ऑस्ट्रेलिया ने जीता एडिलेड टेस्ट, मिशल स्टार्क बना जीत का हीरो

एशेज़ सिरीज़ के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सिरीज़ में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : December 07, 2017 12:34 IST
मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क

एडिलेड: एशेज़ सिरीज़ के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सिरीज़ में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। इससे पहले, ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। कप्तान जोए रूट की (67) की मंझी हुई बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने चौथे दिन मंगलवार को स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाए लिए थे। आस्ट्रेलिया की ओर से मिले 353 रनों के लक्ष्य को हासिल करने से इंग्लैंड केवल 178 रन दूर था। रूट और वोक्स नाबाद थे।

इसके बाद, बुधवार को इंग्लैंड की पारी को आगे खेलने उतरे रूट को 177 के स्कोर पर जोश हेजलेवुड ने आउट कर टीम को दिन का पहला और सबसे बड़ा झटका दिया। रूट के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड बैकफुट पर आ गया। इसके बाद स्टॉर्क ने और नाथन लॉयन ने बाकी के बल्लेबाजों को भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया। लॉयन ने मोइन अली (2) का विकेट लिया। वहीं, बाकी बचे तीन विकेट - जॉनी बेयरस्टॉ (36), क्रेग ओवर्टन (7) और स्टुअर्ट ब्रॉड (8) स्टॉर्क ने लिए और इंग्लैंड की पारी 233 रनों पर खत्म कर दी। 

उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉन मार्श (126) की शानदार शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 442 रनों पर घोषित कर दी। 

इसके बाद, लॉयन और स्टॉर्क ने अपनी अच्छी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाने दिए और उसे 227 रनों पर ही समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया का हालांकि, दूसरी पारी में प्रदर्शन सबसे खराब रहा। जेम्स एंडरसन ने पांच और क्रिस वोक्स ने चार विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 138 रनों पर ही समेट दिया। इस पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 353 रनों का लक्ष्य था, जिसे वह हासिल नहीं कर पाई और 120 रनों से हार गई। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में शतक लगाने वाले शॉन मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसम्बर तक पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ग्राउंड पर खेला जाएगा। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail