वर्तमान में जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक मारने वाले स्टीव स्मिथ को आउट कैसे किया जाए? इस बात को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा जोरो पर है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से जब स्मिथ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी अपने हाथ खडें करते हुए कहा कि नहीं पता कैसे स्मिथ का विकेट लिया जाए। हालाँकि स्मिथ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 211 रन बनाकर आउट हुए।
साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के एक साल बाद स्मिथ ने मैदान में धाकड़ अंदाज में वापसी की है। उन्होंने मैदान में उतरते ही एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ा। इसके बाद दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 92 रन बनाए, जिस दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर वो चोटिल भी हो गए थे। यही कारण था की वो तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए और चौथे टेस्ट मैच में फिर उतरते ही दोहरा शतक जड़ डाला।
इस तरह स्मिथ की कातिलाना बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाज हैरान परेशान है। उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि स्टीव स्मिथ का विकेट कैसे निकाला जाए। वो जब भी आते हैं पिच पर खूँटा गाड़ कर बल्लेबाजी करते हैं और अकेले दमपर टीम को मजबूत स्थिति में ले जाते हैं।
जिस पर पोंटिंग ने कहा,"आपको उसकी तारीफ में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा। मेरे दिमाग में जो लफ्ज आ रहा है, वो है जीनियस। एक बार फिर शानदार पारी। वो कोई गलती कर ही नहीं रहा। उसकी एकाग्रता जबर्दस्त है।'
क्रिकेट के मास्टरमाइंड पोंटिंग को भी समझ में नहीं आ रहा कि उसे कैसे आउट किया जा सकता है। उन्होंने हालांकि कहा, 'पिछली 99 पारियों में वो सिर्फ नौ बार एलबीडब्ल्यू आउट हुआ है। यानी सीधे गेंद डालने पर उसे आउट नहीं किया जा सकता।' उन्होंने कहा, 'उसे बल्ले से बाहर जाती गेंद डालकर देखा जा सकता है।'
बता दें की एक साल बाद मैदान में उतरते ही स्मिथ ने अपनी लगातार शतकीय पारियों के चलते भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़ टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। जिसके बाद उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन से हो रही है।