Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज़ जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उठाया इंग्लिश खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल

एशेज़ जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उठाया इंग्लिश खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल

स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 41 रन से हराकर तीसरा टेस्ट जीता और सिरीज़ में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।

Reported by: Bhasha
Published on: December 19, 2017 13:34 IST
डेरेन लीहमैन और स्टीव...- India TV Hindi
डेरेन लीहमैन और स्टीव स्मिथ

सिडनी: एशेज़ जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चा इस बात को लेकर है कि मेजबान टीम इंग्लैंड का 5- 0 से सफाया कर पाती है या नहीं और इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटरों एलेस्टेयर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड का भविष्य क्या होगा। 

स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 41 रन से हराकर तीसरा टेस्ट जीता और सिरीज़ में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली। द ऑस्ट्रेलियन ने लिखा,‘‘क्रिकेट छोटा होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को एशेज़ फिर हासिल करने में 15 दिन लगे। जबकि दो साल पहले इसे 14 दिन में गंवा दिया था।’’

 
इसने आगे लिखा,‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई। उसने बेहतरीन क्रिकेट खेला। मिशेल स्टार्क, पैट्रिक कमिंस और जोश हेजलवुड को खास तौर पर बधाई। लेकिन 3-0 इतना जल्दी। अब मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी टेस्ट के कोई मायने नहीं रह गए हैं।’’ 

एबीसी ने कहा,‘‘इंग्लैंड का पूरी तरह सफाया हो गया। उनकी समस्याओं का कोई आसान हल नहीं है। एलेस्टेयर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड में अब वह बात नहीं रह गई।’’ 

द कूरियर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की क्षमता की असली परीक्षा अगले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी। इसने कहा,‘‘इस सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया का पूरा दबदबा रहा लेकिन असल परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में होगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement