Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कौन जीतेगा एशेज सीरीज का खिताब? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने दिया ये शानदार जवाब

कौन जीतेगा एशेज सीरीज का खिताब? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने दिया ये शानदार जवाब

स्टीव वॉ की टीम ने 2001 में इंग्लैंड में श्रृंखला 4-1 से जीती थी। जिसके बाद पिछले 18 साल से ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। 

Reported by: Bhasha
Published on: July 28, 2019 14:10 IST
Steev Waugh- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Steev Waugh, Former Australian Captain

लंदन। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि एशेज श्रृंखला इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा जिसमें मेहमान टीम 18 साल के बाद सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 श्रृंखला को छोड़कर (जिसमें इंग्लैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी) घरेलू फायदा निर्णायक रहा है। 

वॉ की टीम ने 2001 में इंग्लैंड में श्रृंखला 4-1 से जीती थी। लेकिन 54 वर्षीय आस्ट्रेलियाई वॉ ने कहा, ‘‘मेरा सचमुच मानना हे कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिये छह हफ्तों में पांच टेस्ट खेलना बहुत बड़ा काम होगा और इसका पूरी श्रृंखला में बड़ा प्रभाव पड़ सकता है जैसे जिम्मी एंडरसन चोटिल हो जाये या फिर हमारे लिये मिशेल स्टार्क चोटिल हो जाये। इससे लाइन-अप पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में गहराई महत्वपूर्ण होगी लेकिन मुझे सच में लगता है कि अगर मैं सट्टेबाजी करने वाला व्यक्ति होता तो मैं किसी भी टीम का समर्थन नहीं करता क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन जीतने वाला है। मुझे लगता है कि यह शानदार श्रृंखला होने जा रही है। ’’

बता दें की इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की भी शुरुआत हो रही है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए सिर्फ एशेज ही नहीं बल्कि टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी ख़ास अमहत्वपूर्ण होने वाले हैं। जिसका फाइनल मुकबला दो साल बाद जून 2021 में खेला जाएगा। इतना ही नहीं एशेज सीरीज के दौरान पहली बार खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में जर्सी के पीछे नम्बर और नाम के साथ दिखाई देंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement