Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ASHES TEST: स्टुअर्ट ब्रॉड के कहर से ऑस्ट्रेलियाई टीम 60 रनो पर हुई ऑलआउट

ASHES TEST: स्टुअर्ट ब्रॉड के कहर से ऑस्ट्रेलियाई टीम 60 रनो पर हुई ऑलआउट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे ऐशेज टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले अपनी पहली पारी में 18.3 ओवरों में ही महज 60 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सुटुअर्ड

India TV Sports Desk
Updated on: August 06, 2015 18:56 IST
ASHES TEST: ऑस्ट्रेलियाई टीम...- India TV Hindi
ASHES TEST: ऑस्ट्रेलियाई टीम 60 रनो पर हुई ऑल आउट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे ऐशेज टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले अपनी पहली पारी में 18.3 ओवरों में ही महज 60 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सुटुअर्ड ब्रॉड ने अपनी जोरदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पर ऐसा ब्रेक लगाया कि मेजबान टीम मात्र 60 रन पर ही सिमट गई।

गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट क्रिकेट में यह बेस्ट बोलिंग फिगर है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 8 विकेट झटक दिए।

इससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की पूरी कहानी पता चल जाती है। जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म हुई जानसन ट्विटर में ट्रेंड करने लगे। ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स, डेविड वार्नर और शेन मार्श तो खाता भी नहीं खोल सके।

इससे पहले टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शानदार फॉर्म जेम्स एंडरसन की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जिम्मेदारी संभाली और पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। क्रिस रॉजर्स को शून्य पर आउट करके ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement