नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे ऐशेज टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले अपनी पहली पारी में 18.3 ओवरों में ही महज 60 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सुटुअर्ड ब्रॉड ने अपनी जोरदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पर ऐसा ब्रेक लगाया कि मेजबान टीम मात्र 60 रन पर ही सिमट गई।
गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट क्रिकेट में यह बेस्ट बोलिंग फिगर है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 8 विकेट झटक दिए।
इससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की पूरी कहानी पता चल जाती है। जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म हुई जानसन ट्विटर में ट्रेंड करने लगे। ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स, डेविड वार्नर और शेन मार्श तो खाता भी नहीं खोल सके।
इससे पहले टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शानदार फॉर्म जेम्स एंडरसन की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जिम्मेदारी संभाली और पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। क्रिस रॉजर्स को शून्य पर आउट करके ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए।