ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़़ सिरीज़ के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन चाय तक दो विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं. चाय पर ख्वाजा 10 और कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके पहले ओपनर डेविड वार्नर ने शतक लगाया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये उनका लगातार दूसरा शतक है.
इंग्लैंड को वार्नर का विकेट पहले ही मिल जाता जब वह 99 रन पर थे लेकिन नो बॉल की वजह से उन्हें जीवनदान मिल गया. लंच के समय ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 102 रन बना लिए थे. लंच और टी के बीच मेज़बान 43 रन ही जोड़ सकी. वारनर को एंडरसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया. उन्होंने 103 रन बनाए.
वार्नर के साथ बैटिंग करने आए बेनक्रॉफ़्ट शुरु से परेशान लग रहे थे और आख़िरकार लंच के बाद क्रिस वोक्स ने उन्हें lbw कर दिया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट जीतकर सिरीज़ पर कब्ज़ा कर चुकी है.