Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज़ सिरीज़: जानें पहले टेस्ट के तीसरे दिन की 6 दिलचस्प घटनाएं

एशेज़ सिरीज़: जानें पहले टेस्ट के तीसरे दिन की 6 दिलचस्प घटनाएं

कप्तान स्टीवन स्मिथ की शानदार नाबाद 141 रनों की शतकीय पारी के बाद जोश हेजलवुड के दो विकेटों के दम पर आस्ट्रेलिया ने एशेज सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated : November 25, 2017 17:12 IST
smith and root
smith and root

नई दिल्ली: कप्तान स्टीवन स्मिथ की शानदार नाबाद 141 रनों की शतकीय पारी के बाद जोश हेजलवुड के दो विकेटों के दम पर आस्ट्रेलिया ने एशेज सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। एक समय आस्ट्रेलिया ने 76 रनों पर ही चार विकेट खो दिए थे और लग रहा था कि वह इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए स्कोर 302 से आगे नहीं जा पाएगी। लेकिन कप्तान स्मिथ ने शतक लगाते हुए अपनी टीम को 26 रनों की बढ़त दिला दी।

प्लेइंग इलेवन में पहली बार इंग्लैंड में ही पैदा हुए खिलाड़ी शामिल

2003 के बाद से इंग्लिश क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एशेज सिरीज़ के पहले टेस्ट में खेलने वाले 11 खिलाड़ी इंग्लैंड में ही पैदा हुए हैं। इससे पहले 2003 में माइकल वॉन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सिरीज़ में पहली बार प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले सभी इंग्लैंड में पैदा हुए थे।

england cricket team

england cricket team

स्टीव स्मिथ ने लगाया करियर का सबसे धीमा शतक

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी की चलते ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। स्मिथ ने शतक जरूर जड़ा लेकिन ये उनके टेस्ट करियर का सबसे धीमा शतक था। स्मिथ ने 261 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। स्मिथ 326 गेंदों में 141 रन बनाकर नाबाद रहे।

steve smith

steve smith

पूल में इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में जहां दर्शक दीर्घाएं हैं वही बिल्कुल सीमा रेखा से सटा एक स्विमिंग पूल भी है, जहां से लोग मज़े से मैच देखते हैं। इसे पूल डेक कहा जाता है जिसकी शुरुआत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दिन-रात के टेस्ट मैच के दौरान हुई थी। क्रिकेट फैंस के साथ-साथ इंग्लैंड की बार्मी आर्मी भी पूल में इन्जॉय करती हुई नजर आई।

barmy army enjoying in pool deck

barmy army enjoying in pool deck

278 रनों की पारी खेलकर मैक्सवेल ने सलेक्टर्स को दिलाई अपनी याद

शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में विक्टोरियो की ओर से खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सिर्फ 318 गेंदों में 278 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी शानदार पारी के दौरान मैक्सवेल ने 4 छक्के और 36 चौके भी जड़े। अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सलेक्टर्स को भी याद दिला दिया है कि टेस्ट फॉर्मेट में फिट बैठते हैं और उनकी इस पारी के बाद उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें सिरीज़ के आगे के मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में डगह मिल सकती है।

glenn maxwell

glenn maxwell

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट को जोड़ा चुनाव से 

गाबा में इन दिनों क्वींसलैंड प्रीमियर चुनाव चल रहे हैं और यहीं पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ सिरीज़ का पहला टेस्ट भी खेला जा रहा है। स्टेडियम के बिल्कुल पास में ईस्ट ब्रिस्बेन स्टेट स्कूल में पूलिंग बूथ बनाया गया है। ऐसे में जो दर्शक मैच देखने आ रहे हैं वो यहीं पर अपनी वोट भी डाल सकते हैं। आपको बता दें क्वींसलैंड में वोट न देने पर फाइन भरना पड़ता है। ऐसे में एशेज़ का लुत्फ उठा रहे क्रिकेट फैंस ब्रेक में आकर वोट डाल रहे हैं। 

Cricket fans line up to vote in the Queensland election before play begins at the Gabba

Cricket fans line up to vote in the Queensland election before play begins at the Gabba

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement