नई दिल्ली: कप्तान स्टीवन स्मिथ की शानदार नाबाद 141 रनों की शतकीय पारी के बाद जोश हेजलवुड के दो विकेटों के दम पर आस्ट्रेलिया ने एशेज सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। एक समय आस्ट्रेलिया ने 76 रनों पर ही चार विकेट खो दिए थे और लग रहा था कि वह इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए स्कोर 302 से आगे नहीं जा पाएगी। लेकिन कप्तान स्मिथ ने शतक लगाते हुए अपनी टीम को 26 रनों की बढ़त दिला दी।
प्लेइंग इलेवन में पहली बार इंग्लैंड में ही पैदा हुए खिलाड़ी शामिल
2003 के बाद से इंग्लिश क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एशेज सिरीज़ के पहले टेस्ट में खेलने वाले 11 खिलाड़ी इंग्लैंड में ही पैदा हुए हैं। इससे पहले 2003 में माइकल वॉन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सिरीज़ में पहली बार प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले सभी इंग्लैंड में पैदा हुए थे।
स्टीव स्मिथ ने लगाया करियर का सबसे धीमा शतक
ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी की चलते ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। स्मिथ ने शतक जरूर जड़ा लेकिन ये उनके टेस्ट करियर का सबसे धीमा शतक था। स्मिथ ने 261 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। स्मिथ 326 गेंदों में 141 रन बनाकर नाबाद रहे।
पूल में इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में जहां दर्शक दीर्घाएं हैं वही बिल्कुल सीमा रेखा से सटा एक स्विमिंग पूल भी है, जहां से लोग मज़े से मैच देखते हैं। इसे पूल डेक कहा जाता है जिसकी शुरुआत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दिन-रात के टेस्ट मैच के दौरान हुई थी। क्रिकेट फैंस के साथ-साथ इंग्लैंड की बार्मी आर्मी भी पूल में इन्जॉय करती हुई नजर आई।
278 रनों की पारी खेलकर मैक्सवेल ने सलेक्टर्स को दिलाई अपनी याद
शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में विक्टोरियो की ओर से खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सिर्फ 318 गेंदों में 278 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी शानदार पारी के दौरान मैक्सवेल ने 4 छक्के और 36 चौके भी जड़े। अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सलेक्टर्स को भी याद दिला दिया है कि टेस्ट फॉर्मेट में फिट बैठते हैं और उनकी इस पारी के बाद उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें सिरीज़ के आगे के मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में डगह मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट को जोड़ा चुनाव से
गाबा में इन दिनों क्वींसलैंड प्रीमियर चुनाव चल रहे हैं और यहीं पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ सिरीज़ का पहला टेस्ट भी खेला जा रहा है। स्टेडियम के बिल्कुल पास में ईस्ट ब्रिस्बेन स्टेट स्कूल में पूलिंग बूथ बनाया गया है। ऐसे में जो दर्शक मैच देखने आ रहे हैं वो यहीं पर अपनी वोट भी डाल सकते हैं। आपको बता दें क्वींसलैंड में वोट न देने पर फाइन भरना पड़ता है। ऐसे में एशेज़ का लुत्फ उठा रहे क्रिकेट फैंस ब्रेक में आकर वोट डाल रहे हैं।