नाटिंघम: स्टुअर्ट ब्राड ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए गुरुवार को यहां 15 रन देकर आठ विकेट लेने का करिश्माई प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को चौथे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन यहां लंच से पहले ही 60 रनों पर ढेर कर दिया। उन्होंने न सिर्फ आठ विकेट लिए बल्कि आठ रिकार्ड भी बना डाले।
देखें कैसे बने रिकार्ड
1- ब्रॉड क्रिकेट इतिहास में आठवें ऐसे गेंदबाज़ बन गए जिसने मैच के पहले दिन लंच के पहले ही 8 विकेट चटका दिए।
2- ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ़ 94 मिनट तक चली और इस दौरान उसके बल्लेबाज़ों ने महज़ 114 बॉलों का सामना किया। टेस्ट इतिहास की ये अब तक की सबसे छोटी पारी है।