Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सीरीज 2019: यहां जानिए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऐशेज सीरीज का फुल शेड्यूल, टीम स्क्वॉड, मैच टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी

एशेज सीरीज 2019: यहां जानिए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऐशेज सीरीज का फुल शेड्यूल, टीम स्क्वॉड, मैच टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 18 वर्षों से इंग्लैंड में आयोजित एशेज सीरीज नहीं सकी है। ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 सीरीज को छोड़कर (जिसमें इंग्लैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी) घरेलू फायदा निर्णायक रहा है।

Written by: Amit Kumar @amitkemit
Updated : July 30, 2019 20:15 IST
एशेज सीरीज 2019: यहां जानिए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऐशेज सीरीज का फुल शेड्यूल, टीम स्क्वॉड, मैच टा
Image Source : GETTY एशेज सीरीज 2019: यहां जानिए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऐशेज सीरीज का फुल शेड्यूल, टीम स्क्वॉड, मैच टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी

वर्ल्ड कप के अब समय है क्रिकेट की दुनिया की सबसे पुरानी राइवलरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की। जी हां, 1 अगस्त से इंग्लैंड में ऐशेज सीरीज की शुरुआत हो रही है। क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप में भारत बनाम पाकिस्तान की तरह ही इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया की पुरानी राइवलरी है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत के साथ, टेस्ट क्रिकेट एक बार शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 18 वर्षों से इंग्लैंड में आयोजित एशेज सीरीज नहीं सकी है। ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 सीरीज को छोड़कर (जिसमें इंग्लैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी) घरेलू फायदा निर्णायक रहा है। स्टीव वॉ की टीम ने 2001 में इंग्लैंड में श्रृंखला 4-1 से जीती थी। हालांकि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराना आसान नहीं होगा। 

यहां जानिए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऐशेज सीरीज का फुल शेड्यूल

मैच  तारीख वेन्यू समय (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट 01 अगस्त (गुरुवार) - 05 अगस्त (सोमवार) एजबेस्टन, बर्मिंघम 03.30 PM IST
दूसरा टेस्ट 14 अगस्त (बुधवार) - 18 अगस्त (रविवार) लॉर्ड्स, लंदन 03.30 PM IST
तीसरा टेस्ट 22 अगस्त (गुरुवार) - 26 अगस्त (सोमवार) हेडिंग्ले, लीड्स 03.30 PM IST
चौथा टेस्ट 04 सितंबर (बुधवार) - 08 सितंबर (रविवार) ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 03.30 PM IST
पांचवां टेस्ट 12 सितंबर (गुरुवार) - 16 सितंबर (सोमवार) द ओवल, लंदन 03.30 PM IST

ऑस्ट्रेलिया टीम फुल स्क्वॉड

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। ये रही फुल टीम- टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), कैमरन बैनक्राफ्ट, पैट्रिक कमिंस, मार्क्स हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन , मिशेल मार्श , माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, पीटर सिडल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड , डेविड वार्नर

इंग्लैंड टीम फुल स्क्वॉड

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि बेन स्टोक्स को एक बार फिर से टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।  ये रही फुल टीम- जो रूट (कैप्टन), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जानी बेयरस्टा, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कूरेन, जो डेनली, जेसन राय, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement