Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज 2019 : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका चोटिल एंडरसन ऐशेज सीरीज से हुए बाहर, ओवरटन की हुई टीम में एंट्री

एशेज 2019 : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका चोटिल एंडरसन ऐशेज सीरीज से हुए बाहर, ओवरटन की हुई टीम में एंट्री

चोट से वापसी करने के लिए उन्होंने लंकाशायर के साथ डरहम के खिलाफ दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें एक बार फिर दाई पिंडली में दर्द हुआ जिसके कारण उन्हें मैच से नाम वापस लेना पड़ा। 

Reported by: IANS
Published : August 30, 2019 22:22 IST
जेम्स एंडरसन
Image Source : GETTY IMAGES जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर ग्रेग ओवरटन को चौथे टेस्ट मैच के लिए चुनी गई 13 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड और अस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चार सितंबर से शुरू ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहा है। 

एंडरसन को पहले टेस्ट में चोट लग गई थी। तब से वह इस एशेज सीरीज से बाहर ही हैं। उनकी वापसी की उम्मीदें जताई जा रही थीं लेकिन एंडरसन को अंतत: सीरीज से बाहर जाना पड़ा। उन्हें पिडली में चोट की समस्या है। 

चोट से वापसी करने के लिए उन्होंने लंकाशायर के साथ डरहम के खिलाफ दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें एक बार फिर दाई पिंडली में दर्द हुआ जिसके कारण उन्हें मैच से नाम वापस लेना पड़ा। 

ओवरटन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च-2018 में खेला था।

इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। 

टीम : जोए रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोनी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम कुरैन, जोए डेनले, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement