विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड के सामने अब एक और बड़ी सीरीज-एशेज सीरीज इंतजार कर रही है जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज की शुरुआत गुरुवार से बर्मिघम में हो रही है और इसी के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत भी होगी। टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से खेल के लंबे प्रारुप में निश्चित तौर पर रोमांच बढ़ेगा। इस चैम्पियनशिप का अंत जुलाई 2021 में होगा जिसकी विजेता एक टीम होगी। 1 अगस्त यानी कल से शुरू होने वाले इस पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है।
इंग्लैंड की इस टीम में जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि आर्चर पहले ही मैच से अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं लेकिन अब उन्हें अपने टेस्ट डेब्यू ते लिए इंतजार करना होगा। बता दें कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम जारी की थी जिसमें से जोफ्रा आर्चर, ओली स्टोन और सैम करन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।
पहले टेस्ट मैच के लिए ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।