अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में कप्तानी बदलने का दौर अभी भी जारी है। वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम ने टीम बड़े बदलाव करते हुए असगर अफगान से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छीनकर टेस्ट में रहमत शाह, वनडे में गुलबादीन नईब और टी20 में राशिद खान को कप्तान बनाया था। लेकिन वर्ल्ड कप में टीम के खराब परफॉर्मेंस के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर कप्तानी में बदलाव करते हुए सभी फॉर्मेट की कप्तानी युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान को सौंप दी थी।
अब एक बार फिर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी में बदलाव किया है और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी असगर अफगान को एक बार फिर तीनों फॉर्मेट में टीम का कप्तान न्युक्त किया है।
जब असगर को पाकिस्तान की कप्तानी से हटाया गया था तो टीम के कई खिलाड़ियों ने बोर्ड के इस फैसले की निंदा की थी। उस समय टीम में हुए इस बदलाव के बाद नईब की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में बेअसर नजर आई और 9 में से वो एक भी मैच नहीं जीत पाई।
वहीं टी20 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान की टीम राशिद खान की कप्तानी में उतनी असरदार नजर नहीं आई जितनी वो है। इस वजह से एक बार फिर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर को टीम की भलाई के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।