सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए क्रिकेट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किए गए स्पिरिट ऑफ क्रिकेट ग्लोबल चैलेंज कॉम्पटीशन में अर्जुन ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए ऑलराउंड प्रदर्शन किया। अर्जुन ने टी20 मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से अपना जलवा बिखेरा और हर किसी का दिल जीत लिया।
मुकाबले में अर्जुन ने सिर्फ 27 गेंदों में 48 रन ठोक डाले और इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 4 विकेट भी हासिल किए। अर्जुन के बेहतरीन खेल की बदौलत भारत ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्या बोले अर्जुन: शानदार प्रदर्शन के बाद अर्जुन ने कहा, 'मुझे बचपन से ही गेंदबाजी करना पसंद है। मुझे हमेशा से लगता है कि मैं भारत के लिए तेज गेंदबाजी करूं क्योंकि भारत में ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं हैं।'
मैं दबाव नहीं लेता: अर्जुन क्रिकेट के भगवान सचिन के बेटे हैं। ऐसे में जब अर्जुन से पूछा गया कि क्यो उनपर मैदान पर उतरते समय दबाव रहता है? इसके जवाब में अर्जुन ने कहा, 'मैं अपने ऊपर दबाव नहीं लेता। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं सिर्फ अच्छी लाइन-लेंथ पर फेंकने की कोशिश करता हूं। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान मैं सिर्फ शॉट खेलने पर ध्यान देता हूं।'