Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित और विराट के अलावा हरभजन सिंह ने भारत के इस बल्लेबाज को बताया मैच विजेता खिलाड़ी

रोहित और विराट के अलावा हरभजन सिंह ने भारत के इस बल्लेबाज को बताया मैच विजेता खिलाड़ी

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मनना है कि दाएं हाथ का बल्लेबाज लोकेश राहुल भारतीय टीम में मध्यक्रम की कमी को पूरा कर सकते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 25, 2020 11:50 IST
Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Virat Kohli, Harbhajan Singh, KL Rahul, Rahul, MS Dhoni, Harbhajan, Ro
Image Source : GETTY Rohit Sharma and Virat Kohli

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवर में रन बनाने के लिए दो या तीन खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर नजर आई है। इसमें टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रोहित  शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन मुख्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने अधिकतर मैचों में टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाया है। यही कराण है कि मध्यक्रम में टीम इंडिया काफी कमजोर आई है।  

हालांकि इससे पहले भारतीय टीम के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसे धाकड़ मैच फिनिशर मौजूद थे जो टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद मध्यक्रम में पारी को संभालने का काम करते थे लेकिन वह भी इंग्लैंड में खेले गए विश्व के बाद से ही इंटनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। इस दौरान टीम इंडिया में मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर कई खिलाड़ियों को आजमाया गया लेकिन कोई भी जगह को नहीं भर पाया है लेकिन भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मनना है कि दाएं हाथ का बल्लेबाज लोकेश राहुल इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए रोहित शर्मा ने बताए उनके साथ बिताए 5 खास पल

हरभजन सिंह ने कहा, ''राहुल ने अंदर क्षमता है कि भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में वह पारी को संभाल सकता है। राहुल ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया के लिए मैच जिताउ पारी खेली थी। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह खिलाड़ी मध्यक्रम की जगह को भर सकता है।''

उन्होंने कहा, ''रोहित और विराट कोहली के अलावा राहुल एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं। वह टीम के लिए नंबर पांच और नंबर छह पर बल्लेबाजी कर सकता है। इसके साथ ही आप उससे ओपनिंग भी करा सकते हैं। वहीं वह एक पार्ट टाइम विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में राहुल भारतीय टीम के सबसे सही विकल्प है।''  

यह भी पढ़ें-  मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर से टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे - हरभजन सिंह

वहीं पूर्व कप्तान धोनी को लेकर हरभजन सिंह का मानना है कि वह शायद ही भारतीय टीम में अब वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए वापसी करते लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है।

हरभजन ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा, ''जब मैं सीएसके के कैंप में था लोग मुझसे धोनी के बारे में पूछते थे लेकिन मुझे नहीं पता, यह उसके उपर है कि वह फिर से टीम के लिए खेलना चाहता है या फिर नहीं।'' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement