Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच देखने पहुंची कैप्टन की वाइफ अनुष्का, कोहली की लकी चार्म ने बदला टीम इंडिया का लक

मैच देखने पहुंची कैप्टन की वाइफ अनुष्का, कोहली की लकी चार्म ने बदला टीम इंडिया का लक

वैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ इस मैच में फैंस की नजरें कप्तान कोहली की नई नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा भी टिकी हुई हैं। जो स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठा रही हैं। आपको बता दें शादी के बाद ये विराट कोहली का पहला मैच है।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated : January 05, 2018 18:50 IST
मैच का लुत्फ उठाती...
मैच का लुत्फ उठाती अनुष्का

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सिरीज़ को कप्तान विराट कोहली के करियर की सबसे बड़ी सिरीज़ बताया जा रहा है। विराट की कप्तानी में लगातार जीत के झंडे गाड़ रही टीम इंडिया इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से पहले टेस्ट में उतरी तो उसकी शुरुआत भी शानदार रही। इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने प्रोटीज बल्लेबाजों पर लगाम लगा कर रखी है।

वैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ इस मैच में फैंस की नजरें कप्तान कोहली की नई नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा भी टिकी हुई हैं। जो स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठा रही हैं। ​शादी से पहले भी अनुष्का विराट को चीयर करने स्टेडियम में पहुंचती थी। आपको बता दें शादी के बाद ये विराट कोहली का पहला मैच है। अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा

गौरतलब है कि कोहली अनुष्का को अपने लिए लकी चार्म मानते हैं और वो कई बार इस बारे में खुलकर बात भी कर चुके हैं। कोहली ने बताया था कि उन्हें टेस्ट कप्तानी मिलने की खबर भी तभी मिली थी जब अनुष्का उनके साथ थी। अनुष्का शिखरर की पत्नी आयशा धवन और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के साथ स्टेडियम में मैच क देख रही हैं और अनुष्का की मौजूदगी में पहले दिन टी-ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना चुकी है। अगर टीम इंडिया आज ही दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट करने में कामयाब रहती है तो मैच में उसकी पकड़  मजबूत हो जाएगी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement