Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली के आक्रामक हावभाव पर स्टोक्स ने कहा- यह तरीका हम पर फिट नहीं बैठता

कोहली के आक्रामक हावभाव पर स्टोक्स ने कहा- यह तरीका हम पर फिट नहीं बैठता

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने गुरुवार को कहा कि आक्रामक हाव भाव भले ही विराट कोहली और उनकी भारतीय टीम के अनुकूल हो लेकिन यह इंग्लैंड की कार्य प्रणाली पर फिट नहीं बैठता है।

Reported by: Bhasha
Published : March 25, 2021 19:04 IST
कोहली के आक्रामक...
Image Source : GETTY कोहली के आक्रामक हावभाव पर स्टोक्स ने कहा- यह तरीका हम पर फिट नहीं बैठता

पुणे। इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने गुरुवार को यहां कहा कि आक्रामक हाव भाव भले ही विराट कोहली और उनकी भारतीय टीम के अनुकूल हो लेकिन यह इंग्लैंड की कार्य प्रणाली पर फिट नहीं बैठता है। स्टोक्स से भारतीय कप्तान कोहली के क्षेत्ररक्षण करते समय या विकेट का जश्न मनाते हुए आक्रामक हाव भाव के संबंध में सवाल किया गया था।

स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘प्रत्येक टीम और प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर विशेष तरह का रवैया अपनाते हैं जिससे कि उन्हें सफलता मिलती है। पिछले चार पांच वर्षों में यह तरीका हमारे लिये अनुकूल नहीं रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उस पर कायम रहते हैं जो हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ है और जिससे हमारी टीम बेहतर टीम बनती है। हर टीम का अपना तरीका होता है। भारत का अपना तरीका है और हमारा अपना। ’’

स्टोक्स से पूछा गया कि वह एक भले या आक्रामक विराट में से किसे पसंद करते हैं, उन्होंने जवाब दिया, ‘‘निजी तौर पर मैं चाहता हूं कि वह रन नहीं बनाये क्योंकि यह हमारे लिये अच्छा नहीं है। ’’ पहले मैच में 66 रन से हार के बाद इंग्लैंड पर नंबर एक रैंकिंग गंवाने का खतरा मंडरा रहा है लेकिन स्टोक्स ने कहा कि उनके लिये प्रेरणातत्व नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम नंबर एक के हकदार थे क्योंकि हमने अच्छे परिणाम हासिल किये और हमने अच्छी क्रिकेट खेली और हम उससे भटकेंगे नहीं। नंबर एक होना वास्तव में अच्छी बात है लेकिन यह हमारे लिये प्रेरणातत्व नहीं है।’’ जो रूट की अनुपस्थिति में इस आलराउंडर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ रहा है।

IPL 2021 में विराट कोहली से ये ख़ास कला सीखना चाहता हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन

स्टोक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने इस नयी भूमिका के लिये अपनी मानसिकता नहीं बदली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने असल में रूट से नंबर तीन पर उनकी मानसिकता के बारे में जानना चाहा था। उनका स्पष्ट संदेश था, तुम जैसा खेलते हो, वैसा खेलना जारी रखो। रूट का खेलने का अपना तरीका है और इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भी उसी तरह से खेलूं।’’

स्टोक्स ने कहा, ‘‘तीसरे नंबर पर मुझे 100 गेंदें खेलने को मिल सकती हैं जबकि अमूमन मुझे 60-70 खेलने को मिलती हैं। मैं बहुत अधिक बदलाव पर गौर नहीं कर रहा हूं। मुझे विशेषकर अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ी भिन्न परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है।’’ 

दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने दिया बड़ा संकेत, IPL 2021 से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement