Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले को सहवाग ने जन्मदिन पर दी ख़ास बधाई

पाकिस्तान के पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले को सहवाग ने जन्मदिन पर दी ख़ास बधाई

अनिल कुंबले आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाईसी किंग्स इलेवन पंजाब का हेड कोच भी नियुक्त किया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 17, 2019 13:14 IST
Virender Sehwag and Anil Kumble- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @VIRENDERSEHWAG Virender Sehwag and Anil Kumble

टीम इंडिया के जंबो कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस ख़ास अवसर पर क्रिकेट जगत में चारों तरफ से उनके लिए आने वाली बधाईयों का सोशल मीडिया में तांता सा लग गया है। कुंबले भारत के एक मात्र ऐसे लेग स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी टीम की एक पारी के सभी 10 विकेट लिए हो। उन्होंने ये कारनामा 7 फरवरी 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर किया था।

अपने क्रिकेट करियर के बाद अनिल कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच भी रहे। इसके बाद हाल ही में उन्हें आईपीएल फ्रेंचाईसी किंग्स इलेवन पंजाब का हेड कोच भी नियुक्त किया गया है। ऐसे में कुंबले के जन्मदिन पर सबसे ख़ास बधाई उनके समय टीम के साथी रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दी है। 

सहवाग ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आपको याद दिलाना चाहूँगा की मेरी वजह से आपकी टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सेंचुरी नहीं पूरी हो पाई लेकिन मैं उम्मीद करता ऊन की आप अपने वास्तविक जीवन की सेंचुरी पूरी करो। तो अभी 51 और बाकी है। कमऑन...कमऑन...अनिल भाई! भारत के दिग्गज मैच जीताऊ खिलाड़ियों में शामिल अनिल भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!"

इसके बाद से बधाईयों का आना जारी है:- 

वी. वी. एस लक्षमण 

हरभजन सिंह 

मोहम्मद कैफ 

बता दें कि अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 619 विकेट लिए। वो भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 271 वनडे खेलकर 337 विकेट भी हासिल किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement