मंगलवार को मुबंई के परेल के एक होटल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिया. इसके पहले दोनों ने दिल्ली में भी रिसेप्शन दिया था. मुंबई के रिसेप्शन में क्रिकेट, बॉलीवुड और कॉर्परेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की. इनमें एक मेहमान ऐसा भी था जिस पर लोगों की निगाहें ख़ूब गईं. रिसेप्शन में टीम इंडिया के पूर्व घाकड़ स्पिनर और चीफ़ कोच अनिल कुंबले अपनी पत्नी के साथ आए थे.
ग़ौरतलब है कि कुंबले ने इसी साल चीफ़ कोच के पद से अचानक इस्तीफ़ा दे दिया था. बताया जाता है कि इसकी वजह कप्तान कोहली के साथ उनकी अनबन थी. ख़बरें थीं कि कोहली को कुंबले का तरीक़ा रास नहीं आ रहा था और दोनों में बातचीत भी बंद हो गई थी. कुंबले ने न तो कोहली को उनकी शादी पर बधाई दी और न ही कोहली ने कुंबले के जन्मदिन पर उन्हें मुबारकबाद दी थी.
बहरहाल, मंगलवार को कुंबले बाक़ायदा विरुष्का के रिसेप्शन में पहुंचे और जोड़े को बधाई दी. इस बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर विराट और कुंबले की इस नजदीकी का स्वागत किया.
विराट और अनुष्का ने इसी महीने 11 दिसंबर को गुपचुप तरीके से इटली के टस्कनी में शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने इसकी सूचना मीडिया और अपने फैन्स को दी थी.