पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी को हमें टेस्ट मैच की तरह लेना होगा और पूरे देशवासियों को इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा तथा इस पर जीत दर्ज करनी होगी। पूर्व लेग स्पिनर कुंबले ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
कुंबले ने वीडियो में कहा, " अगर हमें इस कोरोनोवायरस महामारी से लड़ना है तो इसके लिए हमें पूरे देशवासियों को एकजुट होना होगा। यह टेस्ट मैच की तरह ही है। क्रिकेट टेस्ट मैच पांच दिनों के होते हैं। लेकिन यह लंबा रहता है।"
उन्होंने कहा, " टेस्ट क्रिकेट में दो पारियां होती हैं, लेकिन इसमें और भी अधिक हो सकती हैं। इसलिए इस बात से ज्यादा खुश ना हो कि पहली पारी में हमारे पास बहुत बढ़त थी क्योंकि दूसरी पारी में वास्तव में हमें मुश्किल सकती है।"
पूर्व कप्तान ने कहा, " हमें यह लड़ाई जीतनी होगी। यह केवल पहली पारी की बढ़त के आधार पर ही नहीं जीती जा सकती है। इस लड़ाई को हमें एकजुट होकर जीतने की जरूरत है।"
कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 1900 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है और यह 17 मई तक जारी रहेगी।