Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC U-19 विश्व कप के अंपायरों की सूची में अनिल चौधरी एकमात्र भारतीय

ICC U-19 विश्व कप के अंपायरों की सूची में अनिल चौधरी एकमात्र भारतीय

दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिये 16 अंपायरों सहित 19 मैच अधिकारियों की सूची में अनिल चौधरी एकमात्र भारतीय हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: January 08, 2020 16:01 IST
ICC U-19 विश्व कप के...- India TV Hindi
Image Source : AP ICC U-19 विश्व कप के अंपायरों की सूची में अनिल चौधरी एकमात्र भारतीय

दुबई। दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिये 16 अंपायरों सहित 19 मैच अधिकारियों की सूची में अनिल चौधरी एकमात्र भारतीय हैं। चौधरी (54 वर्ष) ने अभी तक 20 वनडे और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा श्रृंखला भी शामिल है। दिल्ली का यह अधिकारी कई अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा बन चुका है।

आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार अनुभवी इयान गोल्ड ब्लोमफोंटेन में गत चैम्पियन भारत के श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती मैच में अंपायरिंग करेंगे। बारह विभिन्न देशों के 16 अंपायर अंडर-19 विश्व कप के पहले चरण में पांच मैचों में मैदान पर होंगे। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिये तीन मैच रैफरियों को चुना जिसमें श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज ग्रीम लैब्रू, दक्षिण अफ्रीका के शैद वादवला और इंग्लैंड के फिल विटिकेस शामिल हैं।

अधिकारी इस प्रकार हैं:-

अंपायर: रोलैंड ब्लैक, अहमद शाह पाकतीन, सैम नोगाजस्की, शफुदौला इब्ने शाहिद, इयान गोल्ड, वायने नाइट्स, राशिद रियाज वकार, अनिल चौधरी, पैट्रिक बोंगानी जेले, इकनो चाबी, नाइजेल डुगुइड, रविंद्र विमालासिरी, मसुदुर रहमान मुकुल, आसिफ याकूब, लेस्ली रीफर और एड्रियन होल्डस्टोक।

मैच रैफरी: ग्रीम लेब्रू, शैद वादवला, फिल विटिकेस। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement