Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युवराज सिंह को पीछे छोड़कर एंड्रयू टाय ने हासिल किया बड़ा मुकाम

युवराज सिंह को पीछे छोड़कर एंड्रयू टाय ने हासिल किया बड़ा मुकाम

एंड्रयू टाय एक साल में 3 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

Written by: Manoj Shukla
Published : December 23, 2017 16:45 IST
युवराज सिंह और...
युवराज सिंह और एंड्रयू टाय

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में से एक बिग बैश में एंड्रयू टाय ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। टाय ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ कहर बरपाते हुए लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट झटके। यही नहीं, टाय के लिए ये उपलब्धि और खास इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्होंने एक ही साल में 3 बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी बना डाला। टाय दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 3 बार हैट्रिक लेने के कारनामे को अंजाम दिया।

युवराज सिंह को छोड़ा पीछे: भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम भी एक साल में 2 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड था। युवराज ने साल 2009 के आईपीएल में इस कारनामे को अंजाम दिया था। कास बात ये थी कि युवराज ने दोनों हैट्रिक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही हासिल की थीं। हालांकि अब टाय ने साल 2017 में 3 हैट्रिक लेकर युवराज को पीछे छोड़ दिया है। टाय ने एक बार आईपीएल और 2 बार बिग बैश लीग में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। 

इसके अलावा टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा के बाद टाय दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 3 बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आपको बता दें कि बिग बैश लीग के इस मुकाबले में टाय ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके। टाय की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सिडनी की टीम 132 रन ही बना सकी। जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर ही मैच जीत लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement