Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस भारतीय क्रिकेटर की वजह से आईपीएल में नहीं खेलना चाहते थे एंड्रयू सायमंड

इस भारतीय क्रिकेटर की वजह से आईपीएल में नहीं खेलना चाहते थे एंड्रयू सायमंड

मैक्सवेल ने खुलासा किया कि उस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के लिए काम करते थे और आईपीएल के पहले सीजन में खेलने के लिए सायमंड को मनाने में काफी मुश्किल आई थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 12, 2020 10:25 IST
Andrew symonds, Harbhajan singh, ipl, andew symonds harbhajan singh racism, ipl andew symonds, neil - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Andrew symonds and Harbhajan singh

किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ और प्लेयर एजेंट रहे नील मैक्सवेल ने टॉप ऑर्डर पॉडकास्ट में बाताया कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड हरभजन सिंह की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलना चाहते थे। सायमंड और हरभजन के बीच मंकीगेट कांड को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस कारण यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आईपीएल में हिस्सा नहीं लेना चाहते थे।

हालांकि बाद में यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेले भी थे।

यह भी पढ़ें-  रंगभेदी टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर से डैरेन सैमी ने की बात, पूरे विवाद में आया यह नया मोड़ !

मैक्सवेल ने खुलासा किया कि उस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के लिए काम करते थे और आईपीएल के पहले सीजन में खेलने के लिए सायमंड को मनाने में काफी मुश्किल आई थी।

उन्होंने कहा, ''ललित मोदी ने मुझ से कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने के लिए मनाऊं और उन्हें इंडियन क्रिकेट लीग में शामिल नहीं होने दूं लेकिन सायमंड बिल्कुल नहीं मान रहे थे। क्योंकि उसी साल हरभजन के साथ उनका मंकीगेट विवाद हुआ था और दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी दरार आ चुकी थी।''

मैक्सवेल ने कहा, ''काफी मनाने के बाद सायमंड ने आईपीएल में शामिल होने की हामी भरी थी। हालांकि उस दौरान उन्होंने काफी शर्ते भी रखी और एक बाद सोचने के बाद उन्होंने इस लीग में शामिल होने का निर्णय लिया।'' 

यह भी पढ़ें- डेल स्टेन के घर में एक हफ्ते के भीतर 3 बार चोरी की कोशिश

आपको बता दें कि सायमंड इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के बाद सबसे मंहगे खिलाड़ी थे। सायमंड इस लीग में मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स के साथ भी खेले।

वह आईपीएल में 2008 से 2011 के बीच खेले जिसमें उन्होंने 39 मैचों में 974 रन बनाए और 20 विकेट भी लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement