वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चौथे मुकाबले को कंगारुओं ने 4 रन से जीतकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस रोमांचक मुकाबले में एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया हार जाएगा, लेकिन तब उनके अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने ऐसा कारनामा करके दिखाया जिसके बाद हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।
आखिरी ओवर में विंडीज को जीत के लिए मात्र 11 रन की जरूरत थी, तब क्रीज पर आंद्रे रसेल मौजूद थे। हर किसी को लग रहा था कि रसेल आसानी से स्टार्क के ओवर में 11 रन बटौर लेंगे क्योंकि पूरी सीरीज के दौरान वह फॉर्म में नहीं थे। मगर स्टार्क ने अपने पूरे अनुभव को इस आखिरी ओवर में झोंक दिया और ओवर से मात्र 6 ही रन दिए।
वीडियो में देखिए आखिरी ओवर का रोमांच
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथे मैच में टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (5) के रूप में उन्हें पहला झटका लगा, लेकिन इसके बाद कप्तान फिंच ने मार्श के साथ मिलकर टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा डेनियल क्रिस्चियन ने अंत में 22 रन की पारी खेल विंडीज के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में हेडन वॉल्शो ने एक बार फिर लाजवाब प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे विंडीज के सलामी बल्लेबाज सिमंस और लुईस ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। कंगारुओं को जैम्पा ने लुईस (31) के रूप में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और लगातर अंतराल में विकेट चटकाना शुरू कर दिया।
132 के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद रन बनाने का कारभार रसेल (24) और फैबियन एलेन (29) ने संभाला। दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया, मगर वह जीत नहीं दिला पाए।