स्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। BPL में राजशाही रॉयल्स की ओर से खेलते हुए रसेल ने T20 क्रिकेट में 400 छक्के पूरे करने का कारनामा किया। रसेल ने 28 दिसंबर को कोमिला वारियर्स के खिलाफ मैच में 21 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 37 रन की तूफानी पारी खेली और T20 क्रिकेट में 400 छक्कों का आकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही आंद्रे रसेल T20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं।
रसेल से पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटशन ये कारनामा कर चुके हैं। T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल टॉप पर हैं जिन्होंने 400 मैचों में 966 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड है जिनके नाम 496 मैचों में 647 छक्के दर्ज हैं। इस मामले में 485 छक्कों के साथ ब्रैंडन मैक्कुलम तीसरे नंबर पर जबकि 431 छक्के लगाकर वॉटसन चौथे नंबर पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि आंद्रे रसेल दुनिया भर की T20 लीग में अपने खेल का लोहा मनवा चुके है। आईपीएल में रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। रसेल आईपीएल में 64 मैचों में 33.33 की औसत और 186.41 की स्ट्राईक रेट से 1400 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं।