Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जेम्स एंडरसन को भारतीय सरजमीं पर कोहली को चुनौती देने का बेसर्बी से इंतजार

जेम्स एंडरसन को भारतीय सरजमीं पर कोहली को चुनौती देने का बेसर्बी से इंतजार

जेम्स एंडरसन बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट करने की चुनौती पसंद करते हैं और अगले साल जब उनकी टीम भारत के दौरे पर जायेगी तो वह विराट कोहली के खिलाफ मुश्किल चुनौती के लिये अच्छी तरह तैयार हैं।

Reported by: Bhasha
Published : August 30, 2020 13:51 IST
जेम्स एंडरसन को...
Image Source : GETTY IMAGES जेम्स एंडरसन को भारतीय सरजमीं पर कोहली को चुनौती देने का बेसर्बी से इंतजार

लंदन। इंग्लैंड के रिकार्डधारी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट करने की चुनौती पसंद करते हैं और अगले साल जब उनकी टीम भारत के दौरे पर जायेगी तो वह विराट कोहली के खिलाफ मुश्किल चुनौती के लिये अच्छी तरह तैयार हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान 600 विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज बने एंडरसन और कोहली के बीच वर्षों तक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। एंडरसन ने ‘टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट’ पर कहा, ‘‘उस स्तर के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। यह काफी कड़ा मुकाबला होगा लेकिन मुझे इसमें आनंद आता है। आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हो।’’ 

IPL 2020 : विराट कोहली ने कबूला, 5 महीने बाद बल्ला पकड़ते हुए लग रहा था डर

जब भारत ने 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था और एंडरसन ने चार मौकों पर कोहली को आउट किया था। भारतीय कप्तान तब अपनी 10 पारियों में केवल 134 रन ही बना सका था। लेकिन 2018 में कोहली बिलकुल अलग बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड पहुंचे और वह इस दौरे पर 593 रन बनाकर शीर्ष रन-स्कोरर रहे जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।

KKR के पूर्व कोच का खुलासा, सौरव गांगुली नहीं थे T20 फॉर्मेट के खिलाड़ी

38 साल के एंडरसन ने कहा, ‘‘2014 में मुझे कुछ सफलता मिली थी और फिर वह 2018 में पूरी तरह से अलग दिखा और उसने शानदार प्रदर्शन किया।’’ यह पूछने पर कि 2018 में उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी में क्या बदलाव देखे तो एंडरसन ने कहा, ‘‘वह 2018 में गेंद को अच्छी तरह छोड़ रहा था। 2014 में जब मैं आउट स्विंगर फेंकता था तो वह इन पर शाट लगाने का प्रयास करता और बल्ले का किनारा लगाकर आउट हो जाता। लेकिन 2018 में वह संयम से खेल रहा था।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement