Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैक्ग्रा ने चेताया कोहली को, कहा एंडरसन मुश्किलें पैदा कर सकते हैं

मैक्ग्रा ने चेताया कोहली को, कहा एंडरसन मुश्किलें पैदा कर सकते हैं

आस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा ने चेताया है कि फार्म में चल रहे तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इस बार भी भारतीय कप्तान के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली को 2014 के इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन ने बहुत परेशान किया था

Edited by: Bhasha
Published on: June 05, 2018 8:06 IST
Anderson, Kohli- India TV Hindi
Anderson, Kohli

चेन्नई: आस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा ने चेताया है कि फार्म में चल रहे तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इस बार भी भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली को 2014 के इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन ने बहुत परेशान किया था हालंकि तब की तुलना में कोहली अब कहीं अधिक अनुभवी खिलाड़ी बन चुके हैं.

मैकग्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोहली अब कहीं अधिक अनुभवी खिलाड़ी है। वह स्तरीय खिलाड़ी है इसमें कोई शक़ नहीं है लेकिन इंग्लैंड के हालात काफी कठिन होते हैं। जब आपके ख़िलाफ़ जिमी एंडरसन जैसा गेंदबाज़ होता है, जो अब अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा हैं, तो यह काफी कठिन हो जाता है। आपको कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा। कोहली स्तरीय खिलाड़ी है इसलिए मैं इस मुकाबले के लिए उत्सुक हूं।’’ 

मैकग्रा ने स्पष्ट किया कि सिर्फ कोहली पर निर्भर रहना बेवकूफाना होगा और अगर वह विफल रहता है तो यह अन्य खिलाड़ियों को जिम्मेदारी निभाने का मौका देगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘आप हमेशा चाहते हैं कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करे। हालांकि यह अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी निभाने का मौका देता है और अब भी टीम में कुछ अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं। अगर भारत असल में एक ही खिलाड़ी पर निर्भर है तो वे गलती कर रहे हैं।’’ 

चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में चार दिवसीय मैचों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे लेकिन मैकग्रा का कहना है कि वहां रहने का अनुभव भी फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नहीं देखा कि ब्रिटेन के हालात कैसे हैं। पुजारा रन नहीं बना पाने के बावजूद वहां है। वह के हालात में खेलने से ही मुझे लगता है कि उसे मदद मिलेगी।’’ 

गेंदबाजी विभाग के बारे में पूछने पर मैकग्रा ने भरोसा जताया कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह छाप छोड़ेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement