कोरोनावायरस के कहर के बीच घर पर ही अपना समय बिताने को मजबूर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय अपना सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। कभी खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीम के पेज पर लाइव सेशन करते हैं तो कभी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हैं। इसी कड़ी में भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी दिल्ली कैपिटल्स के साथ वीडियो चैट कर अपने करियर के बारे में बात की है।
इस लाइव सेशन के दौरान उन्होंने बताया कि 2011 में इंग्लैंड टूर पर सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी 144 रन की साझेदारी सबसे यादगार पारी है। अमित मिश्रा ने कहा "मुझे गर्व है कि मैंने सचिन पाजी के साथ बैटिंग की। मुझे लगता है कि मेरे टेस्ट करियर का यह सबसे यादगार पल है। 2011 इंग्लैंड टूर पर पहली इनिंग में मैंने 43 रन बनाए थे।"
उन्होंने आगे कहा "दूसरी इनिंग में हमें फॉलोऑन मिला था और हमें अच्छा खेलना था ताकि हम हार से बच सकें। दूसरी इनिंग में मैं नाइटवॉचमैन बकर गया था और सचिन पाजी पूरी इनिंग के दौरान मुझे समझा रहे थे।"
ये भी पढ़ें - केएल राहुल ने बताया, धोनी से टेस्ट कैप मिलना मेरे लिए था खास
मिश्रा ने कहा "हमारे लिए जरूरी था कि हम सुबह का पहला सेशन अच्छे से खेले। उस मैच में मैंने 84 रन बनाए थे वहीं सचिन पाजी ने 91 रनों की पारी खेली थी। लेकिन हम मैच हार गए।"
उल्लेखनीय है, मिश्रा पिछले 8 सालों से आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली की टीम के प्रति उनका लगाव कैसा है तो उन्होंने बताया कि "8 साल दिल्ली से खेलने के बाद मैं दिल्ली कैपिटल्स से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं। मुझे लगता है कि यह टीम मेरे डीएनए का हिस्सा है। मैदान पर उतरते ही मेरा लक्ष्य यही रहता है कि मैं इस टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत से भी ज्यादा दे सकूं।"
ये भी पढ़ें - भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने को बेताब है एस श्रीसंत
अंत में उन्होंने कहा "मालिक, प्रबंधन और टीम हमेशा मेरे लिए रहे हैं, और मैं वास्तव में इस टीम के लिए खेलने के लिए आभारी हूं।"