पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने राष्ट्रीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की अनदेखी किए जाने पर राष्ट्रीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट समिति के सदस्य अकरम ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि आमिर को नजरअंदाज किया गया है। अकरम ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "मैं बहुत हैरान हूं क्योंकि आमिर काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और T20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो मुझे लगता है कि उसे पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए।"
अकरम ने कहा कि अगर आमिर ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया है तो यह उसका निजी फैसला है और किसी को भी इस बात का बुरा नहीं मानना चाहिए। अकरम ने कहा, "दूसरे खिलाड़ियों ने ऐसा किया तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा, तो फिर आमिर के साथ ही क्यों? मुझे लगता है कि अगर वह दूसरे फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध है तो उसे पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए।"
गौरतलब है कि 28 साल के आमिर ने पिछले साल टेस्ट से संन्यास ले लिया था और उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने के बाद इसी साल बोर्ड पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इसके बाद मिसबाह और गेंदबाजी कोच वकार युनूस पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया।