Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न से दूसरी जगह आयोजित कराने पर विचार कर रहा है सीए

बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न से दूसरी जगह आयोजित कराने पर विचार कर रहा है सीए

खबरों के अनुसार, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस सीरीज के संचालन पर चर्चा होगी। यह सीरीज करीब 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का होगा।

Edited by: IANS
Published : August 06, 2020 20:21 IST
India vs Australia, India vs Australia Test, India tour of Australia 2020, Ind vs Aus, India vs Aust
Image Source : GETTY IMAGES India vs Australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) विक्टोरिया प्रांत में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के बजाए दूसरी जगह पर आयोजित कराने पर विचार कर रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के मेजबानों की दौड़ में एडिलेड सबसे आगे है।

खबरों के अनुसार, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस सीरीज के संचालन पर चर्चा होगी। यह सीरीज करीब 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का होगा।

एक सीनियर क्रिकेट अधिकारी ने सिडनी हेराल्ड से कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करना ही पड़ेगा।

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक एडिलेड में दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा।

वहीं, तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से होगा, जोकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में होगा। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट तीन जनवरी 2021 से सिडनी में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement