15 अप्रैल को भारत ने अपनी 15 खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद दिनेश कार्तिक और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों में खुशी का सैलाब देखने को मिला तो वहीं रायुडू और पंत जैसे खिलाड़ियों को निराशा हुई क्योंकि उनका वर्ल्ड कप की टीम में चयन नहीं हुआ। इसके बाद हर जगह चर्चा होने लगी की रायुडू को वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं चुना गया।
वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के दौरान चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने रायुडू से ऊपर विजय शंकर को तरजीह देते हुए कहा था कि भारतीय टीम में विजय शंकर ने ‘तीनों विभागों में काबिलियत’ के बूते उन्हें पीछे छोड़ दिया।
एमएसके प्रसाद ने चयन को सही ठहराते हुए कहा था,‘‘हमने रायुडु को कुछ मौके दिये लेकिन विजय शंकर त्रिआयामी पक्ष मुहैया कराता है। अगर मौसम थोड़ा खराब है तो वह बल्लेबाजी कर सकता है, वह गेंदबाजी कर सकता है और वह एक क्षेत्ररक्षक है। वह विजय शंकर को चौथे नंबर के लिये ले रहे हैं।’’
एम एस के प्रसाद की इस बात पर रायडू ने आज तंज करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3डी चशमा ऑडर कर दिया है।
वर्ल्ड कप को देखते हुए रायडू को पिछले काफी समय से भारत नंबर चार पर मौके दे रहा था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए कह दिया था कि वो हमें हमारा नंबर चार का खिलाड़ी मिल गया है, लेकिन अब वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना उनके लिए निराशा की बात है।