Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL-8 को विदा कीजिए इन दिलचस्प आंकड़ों के साथ

IPL-8 को विदा कीजिए इन दिलचस्प आंकड़ों के साथ

47 दिनों तक चले इंडिया के त्योहार में दीवाली सा मज़ा भी था और होली सा मिलन भी। आईपीएल-8 में बल्ले और गेंद से होने वाले धूम-धड़ाके का शोर भी था, तो स्टेडियम पर कई

India TV Sports Desk
Updated on: May 25, 2015 19:17 IST


IPL जीतने का मंत्र: क्वालीफायर-1 जीतो, फाइनल जीतो

2011 से इंडियन प्रीमियर लीग में क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर जैसे प्लेयिंग फॉर्मेट आज़माए गए है तब से एलिमिनेटर के रास्ते आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली कोई टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई। मतलब ये कि जो भी टीम क्वालीफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंचती है तो उसके आईपीएल विजेता बनने की संभावनाएं ज़्यादा होती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-1 भी जीता और आईपीएल-8 का बादशाह भी बना।

  • आईपीएल के पूरे इतिहास में ऐसा केवल एक बार ही हुआ है, जब एलिमिनेटर मैच खेलकर कोई टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची हो। 2012 में चेन्नई ने एलिमिनेटर जीतकर ये कारनामा किया था, लेकिन तब वो फाइनल में मुंबई के हाथों हार गई थी।
  • क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम भी अभी तक एक बार ही आईपीएल टाइटल जीत पाई है। 2013 में मुंबई  ने क्वालीफायर-2 जीतकर आईपीएल-6 का खिताब भी जीता था।
  • आईपीएल इतिहास में अब तक पांच में से चार बार क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही आईपीएल खिताब जीता है। ये टीमें हैं, चेन्नई सुपर किंग्स (2011), कोलकाता नाइट राइडर्स (2012), कोलकाता नाइट राइडर्स (2014) और मुंबई इंडियंस (2015)। केवल चेन्नई की टीम ही एक बार इस मामले में नाकाम रही है। 2013 में क्वालीफायर-1 जीतने के बाद भी चेन्नई फाइनल नहीं जीत पाई थी।

अगली स्लाइड में देखिए, आईपीएल के वो पल जो हुए Twitter पर सबसे ज़्यादा Trend

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement