भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच 17 दिसंबर से शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर चर्चा जोरों पर है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इस सीरीज में दोनों टीमों के कुछ बल्लेबाज जैसे की स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजार पर सबकी नजरें रहेगी, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि इन बल्लेबाजों के अलावा कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जो मैच में बड़ा अंतर लाने की क्षमता रखते हैं।
बॉर्डर ने ऐसे ही एक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। बॉर्डर का मानना है कि बुमराह अगर अपनी लय में आ जाते हैं तो वह मैच में एक बड़ा अंतर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से छह सप्ताह के लिए बाहर हुए चोटिल लॉकी फॉर्ग्यूसन
बॉर्डर ने कहा, ''मैं बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है और अगर वह पूरे सीरीज में खुद को फिट रखता है तो वह एक ऐसा गेंदबाज है जो आपके लिए विकेट निकाल कर देगा।''
उन्होंने कहा, ''अगर भारत की जीत को लेकर बात की जाए तो यह बहुत कुछ बुमराह पर निर्भर करेगा। अगर वह अपने फॉर्म में रहे जैसा की वह पिछले दौरे पर थे तो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होंगे।''
आपको बता दें कि बुमराह ने साल 2018-19 में भारतीय टीम के लिए कुल 21 विकेट लिए थे और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें- शेन वार्न के सबसे पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं हार्दिक पंड्या, बताया टेस्ट में भारत के लिए हो सकते हैं उपयोगी
बॉर्डर ने कहा, ''आप हमेशा अपने बैटिंग लाइन अप के बारे में सोचते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आपके लिए बड़ा स्कोर खड़ा करें, लेकिन टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट भी लेने पड़ते हैं। ऐसे में अगर बुमराह फिट रहते हैं तो वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।''
गुरुवार से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला डे नाइट प्रारूप में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम गुलाबी गेंद से एक दूसरे के साथ भिड़ेगा।