Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'एमसीसी की पिच उम्मीद से अधिक तेजी से टूट रही है'

'एमसीसी की पिच उम्मीद से अधिक तेजी से टूट रही है'

 ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ऐरोन फिंच ने कहा कि एमसीसी की पिच उम्मीद से अधिक तेजी से टूट रही है और भारत के पहली पारी में धीमी बल्लेबाजी के बावजूद यहां तीसरे टेस्ट में तीनों नतीजे संभव हैं। 

Reported by: Bhasha
Published on: December 27, 2018 17:23 IST
Aaron Finch- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Aaron Finch

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ऐरोन फिंच ने कहा कि एमसीसी की पिच उम्मीद से अधिक तेजी से टूट रही है और भारत के पहली पारी में धीमी बल्लेबाजी के बावजूद यहां तीसरे टेस्ट में तीनों नतीजे संभव हैं। भारत ने अपनी पहली दूसरे दिन के अंतिम लम्हों में सात विकेट पर 443 रन बनाने के बाद घोषित की। इसके जवाब में मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए आठ रन बनाए।

 
फिंच ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘यह पारंपरिक ऑस्ट्रेलियाई विकेट नहीं है जहां आप पूरे दिन तीन स्लिप और एक गली लगा सकते हो। इसके अलावा गेंद सीम करती है और अच्छा उछाल होता है जैसा हमने पर्थ में देखा। वहां कई कैच विकेट के पीछे लपके गए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की पिचों पर आपको अपनी रणनीति को लागू करना होता है और विकेट जैसा भी हो, आपको इतना बेहतर होना चाहिए कि आप सामंजस्य बैठा सको और अपनी योजना में बदलाव करने के अलावा इसे सही तरह से लागू कर सको।’’
 
चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा जबकि कप्तान विराट कोहली ने 82 रन की पारी खेली जिससे भारत ने दूसरे दिन मैच में अपना पलड़ा भारी रखा। फिंच ने कहा, ‘‘विकेट हमने जितना सोचा था संभवत: उससे अधिक तेजी से टूट रहा है। यहां तक कि आज अंत में गेंद तेजी से निकली, कुछ गेंदों में काफी उछाल था। इसलिए अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं और भारत को दबाव में डालते हैं (दूसरी पारी में) तो हम मैच में बने हुए हैं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि अब भी तीनों नतीजे संभव हैं, शत प्रतिशत, भारत की जीत, ऑस्ट्रेलिया की जीत और ड्रा।’’ 

फिंच ने पहले दो दिन लगभग छह सत्र गेंदबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की। उन्होंने विशेषकर तेज गेंदबाज पैट कमिंस की सराहना की जिन्होंने 34 ओवर में 72 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि पैट कमिंस ने पारी में 34 ओवर गेंदबाजी की और इसके बाद रात्रि प्रहरी के रूप में पैड पहनकर तैयार बैठना काफी साहसिक प्रयास है। यह उसकी शानदार फिटनेस को दर्शाता है।’’ 

फिंच ने कहा,‘‘उसे संभवत: पहले दो टेस्ट में वह इनाम नहीं मिला जिसका वह हकदार था लेकिन आपने प्रत्येक कोच को यह कहते हुए सुना है कि आप काफी बदतर गेंदबाजी के बावजूद भी काफी विकेट हासिल कर सकते हो।’’ 

कमिंस ने पहले दिन सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को आउट करने के बाद दूसरे दिन शतक जड़ने वाले पुजारा को भी पवेलियन भेजा। 
फिंच ने कहा कि भारत ने जब दिन का खेल खत्म होने से 25 मिनट पहले पारी घोषित की तो उन्हें बिलकुल भी हैरानी नहीं हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली और पुजारा के आउट होने के बाद मुझे लगता है कि उनकी रणनीति में थोड़ा बदलाव आया। उनके 300 रन के आस पास पांच विकेट थे और मुझे लगता है कि वहां हमारे पास मौका था। उनके मध्यक्रम ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे दो दिन मैदान पर बिताने के बाद उनका पारी घोषित करने का फैसला हैरान करने वाला नहीं था। वे रात को ही हमारे दो विकेट हासिल करना चाहते थे और यह बेहद सकारात्मक है और मुझे लगता है कि उनकी जैसी स्थिति में अधिकांश टीमें ऐसा ही करतीं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement