ऑलराउंडर चामू चिभाभा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे। दौरे की शुरूआत 30 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच इतने ही मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा।
टीम अगले सप्ताह पाकिस्तान पहुंच जाएगी। टीम 21 से 27 अक्टूबर तक क्वारंटीन पर रहने के बाद 28 और 29 अक्टूबर को पिंडी क्रिकेट मैदान पर अभ्यास मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ (जेडसीयू) ने अभी यह नहीं बताया कि उनके मुख्य कोच भारत के लालचंद राजपूत टीम के साथ पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा उनके वीजा जारी किये जाने के बारे में कुछ नहीं बताया।
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : आईपीएल में तीन हजार रन बनाने वाले 16वें बल्लेबाज बने मनीष पांडे
लाहौर और रावलपिंडी में खेली जानी वाली सीरीज के लिए (जेडसीयू) ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज 34 साल के चिभाभा ने 2016 में डेब्यू किया था और उन्हें तीन टेस्ट, 104 वनडे और 33 टी20 मैचों का अनुभव है। वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते है। उन्होंने मार्च में बांग्लादेश दौरे पर टीम की अगुवाई की थी।
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : सीजन-13 के इस मुकाबले के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को मिला आत्मविश्वास
इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प हो गयी थी। दोनों टीमों के लिए वनडे सीरीज काफी अहम है क्योंकि यह आईसीसी पुरूष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। यह भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के क्वालीफिकेशन का हिस्सा है।
जिम्बाब्वे टीम:
चामू चिभाभा (कप्तान), फराज अकरम, रेयान बर्ल, ब्रायन चारी, तेंडाई चतरा, एल्टॉन चिगुम्बुरा, तेंडाई चिसोरो, क्रेग ईर्विन, तिनशे कामुनहुक्मवे, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुम्बा, रिचमंड मुतुम्बामी, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टॉन शुम्बा, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स।