Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी कोविड टेस्ट में पाए निगेटिव, सोमवार से बायो बबल में होगी एंट्री

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी कोविड टेस्ट में पाए निगेटिव, सोमवार से बायो बबल में होगी एंट्री

बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन के अलावा एक अन्य जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 13 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला को अब पांच दिन बाद 18 जुलाई से खेला जाएगा।

Edited by: Bhasha
Published on: July 11, 2021 17:15 IST
Sports, cricket, India vs Sri Lanka- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sri Lanka cricket team

सीनियर खिलाड़ियों कुसाल परेरा, दुष्मंत चमीरा और धनंजय डिसिल्वा सहित श्रीलंका की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज से पहले नवीनतम आरटी-पीसीआर परीक्षण में कोविड-19 नेगेटिव पाए गए हैं। ये परीक्षण श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कराए थे। अब उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों को सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी क्योंकि इन्होंने ब्रिटेन से आने के बाद एक हफ्ते का कड़ा क्वारंटीन पूरा कर लिया है। 

बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन के अलावा एक अन्य जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 13 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला को अब पांच दिन बाद 18 जुलाई से खेला जाएगा। एसएलसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘सामान्यत: पॉजिटिव नतीजा आते ही हम इसकी घोषणा करते हैं। कल एक और दौर के आरटी-पीसीआर परीक्षण हुए थे और इनका नतीजा आज आना था। पॉजिटिव मामला होने पर ही हमें नतीजा भेजा जाता है।’’ 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर भड़के रमीज राजा, बाबर की कप्तानी पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पॉजिटिव नतीजे की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जो सामान्य तौर पर दोपहर तक मिल जाती है, माना जा सकता है कि सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं।’’ 

जहां तक संशोधित ट्रेनिंग कार्यक्रम का सवाल है तो माना जा रहा है कि श्रीलंका की टीम यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास करेगी क्योंकि भारतीय टीम सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) ग्राउंड पर ट्रेनिंग कर रही है। सूत्र ने बताया, ‘‘अगर सब कुछ सही रहा तो ब्रिटेन से लौटे खिलाड़ी कड़े पृथकवास (कमरे में अलग थलग) से निकल जाएंगे और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे। नियमों के अनुसार परीक्षण (प्रत्येक तीसरे या पांचवें दिन) जारी रहने की उम्मीद है।’’ 

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश के बाद खिलाड़ी कम से कम एक दूसरे के कमरों में जाकर एक दूसरे से मिल सकते हैं। साथ ही खिलाड़ी जिम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आउट ट्रेनिंग और नेट अभ्यास के भी अगले 48 घंटे में शुरू होने की उम्मीद है। ब्रिटेन से लौटने पर पॉजिटिव पाए गए फ्लावर और निरोशन के स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर सूत्र ने कहा कि उनके स्वास्थ्य और चिकित्सा पैमानों में कोई गिरावट नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक हॉकी नियम : कोविड-19 से अगर एक फाइनलिस्ट बाहर हुई तो ऐसे होगा फैसला

सूत्र ने कहा, ‘‘ग्रांट और निरोशन नियमों के अनुसार अलग थलग किए गए हैं। दोनों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वे दोनों ठीक हैं। जहां तक हमारी जानकारी है उनके स्वास्थ्य में कोई गिरावट नहीं आई है।’’ अधिकारी ने भरोसा जताया कि 18 जुलाई से शुरू होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला से पहले अब और कोई अड़चन नहीं आएगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement