वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ड्वेन ब्रावो ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भारत दौरा बीच में ही छोड़ने के बाद पूरी टीम पर आजीवन बैन लग सकता था। ड्वेन ब्रावो ने i955fm के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में साल 2014 में भारत दौरे पर बड़ा खुलासा किया है। ब्रावो ने अपने बयान में कहा, 'जो भी हुआ था (दौरे को छोड़ने का फैसला) वो पूरी टीम ने मिलकर तय किया था। मैंने हर खिलाड़ी को सुना था। सिर्फ एक खिलाड़ी को छोड़कर सबने पेपर पर साइन किया था और दौरे को बीच में छोड़ने पर अपनी सहमति जताई थी। हमने कई बार वेस्टइंडीज प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वैवेल हिंड्स और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डेव कैमरन से संपर्क करने की कोशिश की थी।'
Highlights
- 2014 में वेस्टइंडीज ने भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था
- ड्वेन ब्रावो ने उस दौरे पर बड़ा खुलासा किया है
- ड्वेन ब्रावो को उसके बाद कभी वनडे टीम में जगह नहीं मिली
ड्वेन ब्रावो ने आगे कहा, 'हमने पहला मैच ना खेलने का डर दिखाया लेकिन हम खेले, हमने दूसरे मैच में ना खेलने का डर दिखाया लेकिन वो भी हम खेले। चौथे मैच में हमने उन्हें इशारा दे दिया था कि जो कुछ भी हो रहा है हम उससे खुश नहीं हैं।' ब्रावो ने ये भी कहा कि कैसे उस वक्त के बीसीसीआई चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने उन्हें सुबह 3 बजे मैसेज कर खेलने के लिए कहा था।
ब्रावो ने कहा, 'मुझे अच्छे से याद है कि जब हमने कह दिया था कि हम नहीं खेलेंगे। तो सुबह के 3 बजे मुझे बीसीसीआई के चेयरमैन एन श्रीनिवासन का मैसेज आया था और उन्होंने कहा था, कृपया मैदान पर उतर जाओ। मैंने उन्हें सुना और सुबह 6 बजे उठकर टीम को बताया कि हमें खेलना होगा। लेकिन हर कोई खेलने के खिलाफ था। सब सोच रहे थे कि इन सब चीजों से मैं काफी परेशान हो चुका हूं।'
ब्रावो ने आगे कहा, 'लेकिन मैं खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चिंतित था। क्योंकि दौरे को बीच में छोड़कर वापस जाना बहुत बड़ा फैसला था। हम सबके ऊपर आजीवन बैन लग सकता था। इसलिए हमने बीसीसीआई की बॉस की बात भी रख ली।' आपको बता दें कि साल 2014 में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले वनडे मैच को जीत लिया था। लेकिन दूसरे मैच में टीम को हार मिली थी। तीसरा मैच तूफान की वजह से रद्द कर दिया गया। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने दौरे को बीच में ही छोड़ दिया था और इस पर खासा विवाद भी हुआ था। इस घटना के बाद ब्रावो को कभी वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। ब्रावो ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2014 में खेला था और इसके बाद से ही वो लगातार टीम से बाहर रहे थे।