Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच ने अर्जुन तेंदुलकर मेरे लिए किसी दूसरे खिलाड़ी की तरह

अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच ने अर्जुन तेंदुलकर मेरे लिए किसी दूसरे खिलाड़ी की तरह

भारतीय अंडर-19 टीम जब श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी तो सभी की निगाहें अर्जुन तेंदुलकर पर टिकी रहेंगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : June 19, 2018 15:23 IST
अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

नयी दिल्ली: भारतीय अंडर-19 टीम जब श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी तो सभी की निगाहें अर्जुन तेंदुलकर पर टिकी रहेंगी लेकिन नये गेंदबाजी कोच सनथ कुमार ने कहा कि वह भी टीम के अन्य सदस्य की तरह ही हैं। 

पारस म्हाम्ब्रे के इंग्लैंड में भारत ए टीम के साथ होने के कारण सनथ को अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच का जिम्मा सौंपा गया है। सनथ से पूछा गया कि वह अर्जुन के साथ कैसा बर्ताव करेंगे क्योंकि उनके चयन ने काफी लोगों का ध्यान खींचा था। 

उन्होंने कहा,‘‘मैं इस बारे में नहीं जानता। इस पर सोचना मेरा काम नहीं है लेकिन एक कोच के तौर पर मेरे लिये सभी लड़के समान हैं। मेरे लिये अर्जुन भी अन्य बच्चों से भिन्न नहीं है। मेरा काम उन सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना है।’’ 

शिविर एक जुलाई से एनसीए बेंगलुरू में शुरू होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement