Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला आराम

आईपीएल में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला आराम

इंग्लैंड ने दो जून से शुरू होने वाली सीरीड के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : May 18, 2021 21:44 IST
New Zealand, England, Sports, cricket
Image Source : GETTY crikcet 

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए मंगलवार को चुनी गई टीम में जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो सहित इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जबकि चोट के कारण जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं किया गया। इंग्लैंड ने दो जून से शुरू होने वाली सीरीड के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत से लौटने पर 10 दिन के क्वारंटीन से गुजरने वाले खिलाड़ियों के संदर्भ में कहा, ‘‘कई प्रारूपों में खेलने वाले मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित होने के बाद स्वदेश लौटने पर पृथकवास पूरा करने के बाद आराम दिया गया है।’’ 

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज की टीम में हेटमायर और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों की हुई वापसी

उन्होंने कहा, ‘‘समय आने पर अपनी काउंटी टीमों से जुड़ने से पहले वे कुछ समय आराम करेंगे।’’ ग्लोस्टरशर के विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और ससेक्स के तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

समरसेट के ऑलराउंडर क्रेग ओवरटन की टीम में वापसी हुई है। वह अपना पिछला टेस्ट सितंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। अंगुली में फ्रेक्चर का सामना कर रहे स्टोक्स और दायीं कोहनी में चोट के उभरने से बाहर आर्चर के नामों पर विचार नहीं किया गया। 

.यह भी पढ़ें- सिडनी में आईपीएल खिलाड़ियों के क्वरांटीन का भुगतान कर रहा है बीसीसीआई: सीए

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की मेजबानी करनी है। 

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, बेन फोक्स, डेन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रोबिनसन, डॉम सिबले, ओली स्टोन और मार्क वुड। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement