Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ट्विटर पर शोएब अख्तर से भिड़े अली जफर, आमने-सामने होकर मिला अब करारा जवाब

ट्विटर पर शोएब अख्तर से भिड़े अली जफर, आमने-सामने होकर मिला अब करारा जवाब

शोएब अख्तर ने अली जफर को टैक करते हुए लिखा था 'सुना बड़ा क्रिकेटर है तू'। इस ट्वीट के बाद दोनों में ट्विटर पर मास्ती मजाक वाली बहस शुरु हो गई।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 05, 2019 17:16 IST
Shoaib akhtar, Ali Zafar, Shoaib Akhtar vs Ali Zafar, Akhtar yorker to Ali Zafar, Shoaib Akhtar bowl- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Ali Zafar clash with Shoaib Akhtar on Twitter, now gets a befitting reply

ट्विटर पर आपने कई नामी लोगों को आपस में भिड़ते देखा होगा, लेकिन वो कभी एक दूसरे का आमना सामना नहीं करते।  हाल ही में पाकिस्तान की दो जानी मानी हस्तियां ट्विटर पर भिड़ी और उसके बाद एक दूसरे के सामने भी आई। यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और एक्टर अली जफर की।

अभी कुछ दिन पहले शोएब अख्तर ने अली जफर को टैक करते हुए लिखा था 'सुना बड़ा क्रिकेटर है तू'। इस ट्वीट के बाद दोनों में ट्विटर पर मास्ती मजाक वाली बहस शुरु हो गई।

अली जफर - 'सुना है बड़ी बॉलिंग करवाते हैं आप'

शोएब अख्तर - तू टाइम और जगह बता फिर एक बॉल टच करके दिखा

अली जफर - ग्राउंड में इंतजार कर रहा हूं। एक बॉल भी करवाऊंगा 172 miles/hour

शोएब अख्तर - प्रैक्टिस कर ले रॉकस्टार

अली जफर - मैं तैयार हूं। बॉल टच करने की बात की थी सर आपने। ये बॉल शायद 172 miles/hour से ज्यादा थी।

शोएब अख्तर - ये वो यॉर्कर है जिस से बड़े-बड़े बुर्ज उलटाएं है जानी

अली जफर - फास्टेस्ट बॉल की बात हुई थी सर। ये तो स्लोअर बॉल का धोका था।

अख्तर जब क्रिकेट खेला करते थे तो मैदान पर उनका खोफ हुआ करता था, बल्लेबाज उनका सामना करने से कतराते थे। अख्तरने अपने करियर में कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 178, 247 और 19 विकेट लिए हैं। वहीं बात अली जफर की करें तो एक फेमस सिंगर होने के साथ-साथ एक एक्टर भी है। बॉलीवुड में भी उन्होंने 'तेरे बिन लादेन' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी कई फिल्में की है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement