ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेस्टर कुक ने शानदार शतक लगाया। कुक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया और टेस्ट करियर का 32वां शतक ठोका। कुक का बल्ला पिछले लंबे समय से खामोश चल रहा था और इस कारण उनपर इस मैच में बड़ी पारी खेलने का दबाव था। इस दबाव में कुक का खेल निखरा और उन्होंने शानदार शतक ठोक दिया। कुक ने शतक तो लगाया ही इसके अलावा भी उन्होंने कई बड़े रिकॉर्डों को अपने नाम किया। आइए जानते हैं कुक ने शतक लगाकर क्या कीर्तिमान रचे।
बतौर ओपनर दूसरे सबसे ज्यादा शतक: कुक अब बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बतौर ओपनर कुक के नाम अब 30 शतक हो गए हैं और उन्होंने मैथ्यू हेडन की बराबरी कर ली है। अब कुक से आगे सिर्फ भारत के सुनील गावस्कर (33) ही हैं।
महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे: कुक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। कुक के अब तक 151* मैचों में 11,816* रन हो गए हैं। वहीं जयवर्धने के 11,814 रन थे। कुक से आगे अब शिवनारायन चंद्रपाल (11,867), ब्रायन लारा (11,953), कुमार संगकारा (12,400), राहुल द्रविड़ (13,288), जैक कैलिस (13,289), रिकी पोंटिंग (13,378), सचिन तेंदुलकर (15,921) हैं।
ऑस्ट्रेलिया में छाए कुक: कुक ने मेलबर्न के मैदान पर शतक लगाया और इसके साथ ही अब वो सुनील गावस्कर के बाद दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के 5 बड़े मैदानों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड हो गया है। कुक ने साल 2006 में पर्थ, साल 2010 में ब्रिस्बेन, साल 2010 में एडिलेड, साल 2011 में सिडनी और अब सा 2017 में मेलबर्न में शतक लगाया।